Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ऑड-ईवन का उल्लंघन करने पर भाजपा नेता विजय गोयल पर जुर्माना

Published

on

ऑड-ईवन का उल्लंघन करने पर भाजपा नेता विजय गोयल पर जुर्माना

Loading

ऑड-ईवन का उल्लंघन करने पर भाजपा नेता विजय गोयल पर जुर्माना

नई दिल्ली| भारतीय जनत पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल पर दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार को 15 दिवसीय ऑड-ईवन यातायात फॉर्मूला का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि गोयल अशोका रोड स्थित अपने आवास से जैसे ही कार लेकर मुख्य सड़क पर पहुंचे उन पर जुर्माना लगा दिया गया।

इससे पूर्व, सुबह में दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने राज्यसभा सदस्यों से मुलाकात की और उनसे ऑड-ईवन फॉर्मूला का विरोध न करने का अनुरोध किया।उल्लेखनीय है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोयल ने ऑड-ईवन फॉर्मूला को दिल्ली सरकार का विज्ञापनों पर ‘फिजूल खर्च’ बताया था और इसका उल्लंघन करने की चेतावनी दी थी।

ऑड-ईवन फॉर्मूला 15 अप्रैल से शुरू हो गया है और 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। इसका उद्देश्य शहर के प्रदूषण स्तर पर नकेल कसना है। दिल्ली सरकार यह फॉर्मूला दूसरी बार अमल में लाई है।

नेशनल

सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की हुई रेकी, सीसीटीवी फुटेज जारी किया

Published

on

Loading

बिहार। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई। ऐसा पप्पू यादव का कहना है। उन्होंने इसे लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। पप्पू यादव का कहना है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पप्पू यादव ने कहा कि उनके मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई है और उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही है।

पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती

पप्पू यादव ने कहा कि ”मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं. आए और मुझे मार दे. आपलोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए. तो हां हम डर गए. मुझे डर लगता है. अब आप खुश रहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है. मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा. आपको जहां आना है आ जाइए. मुझे चैलेंज किजिए और आकर मारिए

इसके बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके मधेपुरा स्थित आवास की रेकी की गई है। उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें कुछ लोग उनके घर के बाहर दिख रहे हैं, जो बाद में कार से चले जाते हैं। वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे 14 तारीख से लगातार धमकी दी जा रही है।

Continue Reading

Trending