Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

ऑकलैंड एकदिवसीय : न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को दी 159 रनों से शिकस्त

Published

on

ऑकलैंड एकदिवसीय, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, 159 रनों से शिकस्त, मार्टिन गुपटिल, हेनरी निकोलस

Loading

ऑकलैंड| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 159 रनों से करारी शिकस्त दी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुपटिल (90) और हेनरी निकोलस (61) के अर्धशतको की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए। 308 रनों के लक्ष्य की पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम महज 24.2 ओवर में 148 रनों पर ही ढेर हो गई। गुपटिल को उनके तेज अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज गुपटिल ने कप्तान ब्रैंडन मैक्लम (44) के साथ पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर ठोस शुरुआत दी। मैक्लम को जेम्स फॉल्कनर ने पवेलियन भेजा। उनके बाद आए केन विलियमसन बिना खाता खोले जोस हाजलेवुड का शिकार हुए। इसके बाद आए निकोलस ने गुपटिल के साथ मिलकर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशान करना शुरू किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 12.1 ओवर में 8.21 की औसत से 100 रनों की साझेदारी कर डाली।

गुपटिल 24.5 ओवर में 181 के कुल स्कोर पर रन आउट हुए। निकोलस को 35.2 ओवर में मिशेल मार्श ने 231 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। गुपटिल ने अपनी पारी में 76 गेंदो का सामना करते हुए आठ चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं निकोलस ने 67 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया। निचले क्रम में मिशेल सैंटनर (35) ने बाकी बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। आस्टेलियाई गेंदबाजों में हाजलेवुड, फॉल्कनर, मार्श ने दो-दो विकेट लिए। जॉन हेस्टिंग्स को एक विकेट मिला, एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को 10 रनों के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श (5) रन पर मैट हेनरी का शिकार हुए। इसके बाद आस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला चालू रहा और टीम ने 41 के कुल स्कोर पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे।

मैदान पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड (37) और फॉल्कनर (36) थे। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 11.1 ओवर में 79 रनों की साझेदारी की। कोरी एंडरसन ने वेड को पवेलियन भेज साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद टीम के खाते में एक रन ही जुड़ा था कि फॉल्कनर को एडम मिलने ने पवेलियन भेज दिया। आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 24.2 ओवर में 148 रनों पर पवेलियन में जा चुकी थी। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रैंट बाउल्ट और हेनरी ने तीन-तीन विकेट लिए। सैंटनर को दो विकेट मिले। एंडरसन और मिलने को एक-एक विकेट मिला। तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली है।

खेल-कूद

विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।

दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।

विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

 

Continue Reading

Trending