Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

OMG! प्यार जताने को यह Couple पीता है एक दूसरे का खून

Published

on

OMG!, बॉलीवुड, प्या र, खून, इटली

Loading

नई दिल्ली। बॉलीवुड की फि‍ल्‍में हो या रियल लाइफ। प्रेमी–प्रेमिका एक दूसरे के प्रति प्‍यार और दीवानापन जताने के लिए न जाने क्‍या कुछ करते हैं। यहां तक की एक दूसरे को पाने के लिए जान की बाजी लगाने से भी नहीं डरते।

OMG!, बॉलीवुड, प्या र, खून, इटली

सोशल मीडिया में इन दिनों इटली के एक ऐसे प्रेमी जोड़े की कहानी चर्चा में है जो एक-दूसरे का खून पीते हैं। आपको जानकर यह हैरानी होगी कि दोनों एक-दूसरे का खून पीकर यह जताना चाहते हैं कि उनके बीच कितना प्यार है। इस जोड़े ने खून पीने के कई वीडियो भी अपने फेसबुक पेज पर शेयर किये हैं। इसे देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं और सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि ये कैसा प्‍यार है।

कैसे पीते हैं ये एक–दूसरे का खून

टीवी सीरियलों या फिल्मों में आपने ड्रेकुला या पिशाच को इंसानों का खून पीते देखा होगा। पिशाच इंसान की गर्दन में दांत भोंककर खून पीते हैं, लेकिन वहीं यह प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे का खून पीने के लिए ऐसा कोई काम नहीं करते हैं। वे सिरिंज और सूई के सहारे एक-दूसरे के शरीर से पहले खून निकालते हैं, फिर उसे पीते हैं।

यह भी पढ़ें : चीन का दुस्साहस, भारतीय वायुसीमा में तीन मिनट मंडराया चीनी हेलीकॉप्टर

शो में पहली बार पिया था खून

मिरर की खबर के मुताबिक तीन साल पहले एक सर्कस का विज्ञापन करने के दौरान 30 वर्षीय मागो डेनिस  (Mago Denis)  की मुलाकात 20 साल की इलारिया (Ilaria) से हुई थी। तब से ये दोनों लिव इन रिलेशिन में हैं। दोनों ने एक बार जर्मनी में एक पिशाच आधारित शो में एक दूसरे का खून पिया था, तब से वे अपनी जिंदगी में लगातार ऐसा करने लगे। दोनों का मानना है खून पीना एक-दूसरे के प्रति सर्मपण के भाव को दर्शाता है। एक दूसरे के शरीर में खून जाने से उनमें प्रेम बढ़ेगा। दोनों के स्वभाव में समानता आएगी।

 

 

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending