खेल-कूद
OMG! शादी को लेकर कोहली ने ये क्या कह दिया…
मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पूर्व एक ऐसा बयान दे दिया है जिसकों लेकर हर कोई हैरान है। दरअसल कोहली ने अपनी शादी को लेकर कहा है कि एक सीरीज के मुकाबले में शादी करना ज्यादा जरूरी था।
ऐसे में तीन सप्ताह के आराम से दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए उनकी तैयारियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। कोहली ने बुधवार को साउथ अफ्रीका रवाना होने से पूर्व मीडिया से बातचीत में शादी को लेकर कहा कि ‘किसी भी तरह से मुश्किल नहीं, मैं कुछ अन्य काम (शादी) के कारण बाहर था जो कि अधिक महत्वपूर्ण था।
वह ऐसा समय था जो हम दोनों के लिये हमेशा खास रहेगा। भारत तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका जा रहा है। दौरे का पहला टेस्ट मैच पांच जनवरी से खेला जाएगा।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस सीरीज से वापसी करेंगे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 और वनडे सीरीज में आराम लिया था। कप्तान ने कहा कि टीम सही रास्ते पर है और उन्हें अपनी टीम की काबिलियत पर पूरा भरोसा है।
कई लोगों ने कहा है कि भारत के लिए यह सबसे मुश्किल दौरा है। इस पर कोहली ने कहा, “क्रिकेट बल्ले और गेंद से खेला जाता है। परिस्थितियां मायने नहीं रखतीं। मुझे टीम की काबिलियत में पूरा भरोसा है।
हम सही रास्ते पर हैं।” दक्षिण अफ्रीका में खिलाडय़िों को अतिरिक्त उछाल झेलना पड़ेगा। वहां का मौसम भी भारतीय उप-महाद्वीप की तुलना में अलग है। भारतीय कप्तान ने कहा, “आपको विदेशों में जीतने के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेलनी होती है। इस समय भी हमारी भूख वही है। हम वो करना चाहते हैं जो हम पिछली बार नहीं कर पाए।” कोहली ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की है।
उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उनसे जब वापस क्रिकेट की तरफ रुख करने वाली पेशानियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा करना मुश्किल नहीं है। दिल्ली के बल्लेबाज ने कहा, “मैं उस चीज के लिए दूर गया था जो मेरी जिंदगी में जरूरी है, लेकिन मैं अभ्यास कर रहा था।
क्रिकेट की तरफ वापस रुख करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। क्रिकेट मेरे खून में है।” कोहली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के हालात से तालमेल बिठाने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने कहा, “हमारे पास हालात से तालमेल बिठाने के लिए काफी समय है। टेस्ट की परिस्थितियों को जानने के लिए दो-तीन सत्र हैं और हमें पता चल जाएगा कि दिन के सत्र में परिस्थितियां कैसी होती हैं।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।
दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट22 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद