Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

शेनझेन भूस्खलन : 60 घंटों बाद पहला उत्तरजीवी मिला, उपचाराधीन

Published

on

Loading

शेनझेन/बीजिंग। चीन के शेनझेन शहर में जबर्दस्त भूस्खलन के 60 घंटों के बाद बुधवार सुबह एक युवक को मलबे से जीवित बाहर निकाला गया। टिआन जेमिंग (19) को सुबह करीब 6.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) मलबे से बाहर निकाला गया और गुआंगमिंग न्यू डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के अध्यक्ष वांग गुआंगमिग ने कहा कि उसकी हालत स्थिर है और आगे के इलाज के लिए ऑपरेटिंग रूम ले जाया गया है।

शेनझेन शहर में रविवार को जबर्दस्त भूस्खलन हुआ था और टिआन इसमें लापता हुए 76 लोगों में से एक है।

बचावकर्ताओं व सशस्त्र पुलिस को मंगलवार देर रात करीब एक बजे टिआन की सही लोकेशन का पता चला और वे देर रात 3.30 बजे उस तक पहुंच गए।

मलबे से बाहर निकालने से पहले टिआन तक ऑक्सीजन पहुंचाई गई।

टिआन ने बचावकर्ताओं को अपना नाम बताया और कहा कि उसके आसपास कई और उत्तरजीवी भी फंसे हुए हैं।

बचावकर्ताओं के अनुसार, टिआन के करीब मलबे में फंसे एक व्यक्ति को बाहर निकाला गया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending