Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सेंट्रल हॉल में गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि

Published

on

संसद का सेंट्रल हॉल, गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी

Loading

संसद का सेंट्रल हॉल, गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी

HM paid tributes to Gurudev Rabindra Nath Tagore on his birth anniversary at Central Hall in Parliament House today

नई दिल्ली| सांसदों ने रविवार को नोबेल पुरस्कार विजेता कवि, साहित्यकार व दार्शनिक गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर को उनकी 155वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकसभा के एक अधिकारी ने कहा कि इस मौके पर संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी मौजूद रहे। उपस्थित सांसदों को लोकसभा सचिवालय की ओर से गुरुदेव पर प्रकाशित एक पुस्तिका भेंट की गई, जो हिंदी व अंग्रेजी में थी।

12 सितंबर, 1958 को तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने सेंट्रल हॉल में रबींद्रनाथ टैगोर की एक प्रतिमा का अनावरण किया था। गुरुदेव की लोकप्रिय कृतियों में गीतांजलि, गोरा व घरे-बाइरे शामिल हैं।रबींद्रनाथ टैगोर का जन्म मई 1861 को बंगाल में हुआ था और अगस्त 1941 को वह दुनिया को अलविदा कह गए।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending