Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

PHOTOS: नहीं देखी होगी ऐसी नौकरानी, न्यूड होकर करती है घरों की सफाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आज तक आप ने बहुत सारी अजीबोगरीब खबरें सुनी या देखी होगी लेकिन आज जो खबर हम आपको सुनाने जा रहे है वैसी खबर आपने न पहले सुनी होगी ना ही देखी होगी।

घर पर काम करने करने वाली मेड (नौकरानी) लगभग सभी के घरों में होती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अजीब नौकरानी से मिलवाएंगे जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।

 

जी हाँ। इनका नाम है एमिली निकोल। ये साफ़-सफाई का 4500 से 5000 तक चार्ज करती है। ये एक न्यूड वर्कर है।

एमिली कहती हैं कि शुरुआत में उन्हें थोड़ी परेशानी महसूस हुई, लेकिन उसके क्लाइंट समझदार हैं। कि अब उसे इस काम में कोई झिझक या परेशानी नहीं होती। तन ढ़कने के नाम पर उसके हाथों में सिर्फ प्लास्टिक का दस्ताना होता हैं। जो वो साफ-सफाई के दौरान इस्तेमाल करती है।

 

एमिली कहती हैं कि उनके लिए न्यूड होना एक सामान्य बात है। और मुझे इसमें अब कोई झिझक नहीं होती। वो कहती हैं कि हम सबके कपड़ों के नीचें ऐसा ही बदन हैं, इसलिए इसमें झिझकने वाली कोई बात ही नहीं है।

एमिली कहती हैं कि इस काम के लिए उनके क्लाइंट्स को पता होता है कि सामने जो महिला न्यड होकर खड़ी है वो सेक्स की वस्तु नहीं है ।क्लाइंट्स भी कंपनी के नियमों को मानने के लिए बाध्य होते हैं और वो इन महिलाओं को हाथ नहीं लगा सकते हैं। इसी वजह से वो खुद को सुरक्षित महसूस करती रहती हैं।

 

लंदन में न्यूड हाउस क्लीनर्स की कंपनी चलाने वाली लूरा स्मिथ कहती हैं कि उन्हें ये आइडिया एक पर्यावरण प्रेमी ने दिया था, जो चाहते थे कि उन्हें ऐसा काम करना वाला हेल्पर मिले जो उनकी तरह खुले विचारों का हो और प्रकृति से प्रेम करें।

 

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending