उत्तर प्रदेश
समग्र विकास का केंद्र बिंदु रही हैं डाक सेवाएं: योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) ने आज डाक विभाग की तरफ से अलीगंज स्थित ललित कला अकादमी में लगाई गई डाक टिकटों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि डाक सेवाएं समग्र विकास का केंद्र बिंदु रही हैं। चाहे सूचनाएं भेजना हो, पैसे भेजना हो या फिर छोटी पूंजी को जमा करना। डाक सेवा इन सबका केंद्र रही हैं।
यह भी पढ़ें
CM YOGI ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण व राहत सामग्री वितरण
करवाचौथ के दिन गर्लफ्रैंड के साथ शॉपिंग करते दिखा पति, पत्नी ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल
उन्होंने कहा कि डाक सेवा के टिकटों के लिए भी एक आकर्षण रहा है और इसे समय-समय पर जारी किया जाता है। डाक टिकटों के संग्रह के लिए एक समय डाक विभाग ने रुचि वाला विषय बना दिया था, आज यहां 300 प्रकार से अधिक डाक टिकटों का प्रदर्शन हो रहा है।
सीएम Yogi Aditynath ने कहा आज यहां भगवान राम के वनवास के समय के कलेक्शन को भी दिखाया जा रहा है। यहां का कलेक्शन पुराने समय के पैसों की क्या स्थिति थी, वो भी बताता है। उप्र डाक क्षेत्र के लिए बहुत समृद्ध है क्योंकि डाक टिकट के लिए यहां इतिहास का काफी लंबा चित्रण है।
यहां के कलेक्शन अतीत को समेटे हुए है,भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आत्मा उप्र में ही वास करती है। कुंभ का आयोजन प्रयागराज की ओर आकर्षित करता है। आज़ादी की लड़ाई की बात पर 1857 के मेरठ की बात आती है। मंगल पांडेय,धनसिंह कोतवाल की बात आती है,झांसी में रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे की बिठूर से बात होती है।
उन्होंने कहा यह कलेक्शन तो है ही साथ मे ज्ञानवर्धन भी है। यह डाक टिकट आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ज्ञानवर्धन करने वाला है,यह गागर में सागर भरने वाला कार्यक्रम है।
Yogi Aditynath, CM Yogi Aditynath, Yogi Aditynath news, Yogi Aditynath latest news,
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म16 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म16 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन