बिजनेस
रघुराम राजन की दूसरी पारी के लिए ऑनलाइन समर्थन
चेन्नई| देश के करीब 60 हजार लोग चाहते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन को दूसरी पारी के लिए सेवा विस्तार की पेशकश की जाए। यह जानकारी एक ऑनलाइन पिटीशन प्लेटफार्म चेंज डॉट ओआरजी से मिली। आरबीआई के इतिहास में ऐसा संभवत: पहली बार हुआ है कि एक गवर्नर को सेवा विस्तार दिया जाए या नहीं इस पर सार्वजनिक याचिका दाखिल की जा रही है।
राजन का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम राजेश पलारिया की याचिका को अब तक 58,262 समर्थन मिल चुके हैं।
पलारिया ने अपनी याचिका में लिखा है, “पिछले कुछ समय से मैं यह देख रहा हूं कि किस प्रकार से सुब्रमण्यम स्वामी खुलकर उन (राजन) पर हमले कर रहे हैं। मैं सभी देशवासियों से इस याचिका पर हस्ताक्षर करने और मोदी से रघुराम राजन को आरबीआई गवर्नर के रूप में दूसरी पारी का मौका दिए जाने की मांग करने का अनुरोध करता हूं।”
वहीं, गीता सुब्रमण्यम ने अपनी याचिका में लिखा है कि राजन ही हैं, जिन्होंने बैंकों के बुरे ऋण की तरफ इशारा किया। उनकी याचिका को 18 समर्थन मिले हैं।
दीपक वेंकटेश्वरन की याचिका को 55 समर्थन मिले हैं, जिन्होंने कहा है कि राजन अपने चिंतन और ज्ञान के साथ कई प्रकार से अपने समय से आगे हैं।
राजन को दूसरी पारी दिए जाने के विरोध में भी कुछ याचिका हैं, लेकिन उन्हें मामूली समर्थन ही मिले हैं।
अजय पॉल जग्गा ने अपनी याचिका में लिखा है कि चूंकि राजन के पास अमेरिका का ग्रीन कार्ड है, इसलिए उन्हें दूसरी पारी नहीं दी जानी चाहिए। उनकी याचिका को हालांकि 22 समर्थन ही मिले हैं।
राजन के विरोध में 16 समर्थन पाने वाले लोकेश रस्तोगी की याचिका में कहा गया है कि यदि राजन सरकार के साथ कदम मिलाकर काम नहीं कर सकते, तो अर्थव्यवस्था का कैसे विकास होगा।
बिजनेस
धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।
-
लाइफ स्टाइल10 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल16 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश12 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद17 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा