मुख्य समाचार
राजनाथ ने गुजरात सरकार की प्रशंसा की
नई दिल्ली| गुजरात में दलितों पर अत्याचार के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को जिम्मेदार ठहराने के विपक्षी पार्टियों के आरोपों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मामले में कार्रवाई के लिए गुजरात सरकार की प्रशंसा की। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सदस्यों के सवाल का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “घटना के बाद जिस तरीके से त्वरित व प्रभावी ढंग से कार्रवाई की गई, उसके लिए गुजरात सरकार प्रशंसा की पात्र है। इस मामले में नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।”
कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे तथा आम आदमी पार्टी (आप) के भगवंत मान सहित विपक्षी सदस्यों द्वारा बार-बार किए जा रहे विरोध के बीच सिंह ने कहा, “मामले में सात लोग न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि दो अन्य पुलिस हिरासत में हैं। राज्य सरकार अब तक एक पुलिस निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मियोंको निलंबित कर चुकी है और कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के लिए अनुशासनिक कार्रवाई की शुरुआत कर चुकी है।”
राजनाथ सिंह ने कहा, “मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार पहले ही मामले की अपराध शाखा से सीआईडी जांच का आदेश दे चुकी है।” उन्होंने कहा कि घटना उस वक्त घटी, जब एक दलित परिवार एक ‘मृत गाय’ की खाल उतार रहा था। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार मामले की त्वरित सुनवाई के लिए एक विशेष न्यायालय के गठन का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा, “लेकिन, इस संबंध में राज्य सरकार को उच्च न्यायालय की मंजूरी लेनी होगी।” राजनाथ सिंह ने कहा कि एक विशेष सरकारी वकील की नियुक्ति हो चुकी है और राज्य सरकार का इरादा आरोपियों के खिलाफ 60 दिनों के भीतर आरोप पत्र तैयार करने का है। गृह मंत्री ने कहा कि दलितों के खिलाफ अपराध दुर्भाग्यपूर्ण है और यह ‘सामाजिक बुराई’ को दर्शाता है।
उन्होंने सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं से इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार करने व इस बुराई के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। गृह मंत्री ने कहा कि 12 जुलाई को विदेश दौरे से लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर उन्हें बुलाया और घटना के बारे में जानकारी ली। राजनाथ ने कहा, “प्रधानमंत्री ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। इस घटना से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है।”
कांग्रेस सदस्य गृह मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने सदन से बहिर्गमन किया। शोर-शराबे के बीच कांग्रेस नेता खड़गे ने जानना चाहा कि सरकार मामले की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय कमेटी (जेपीसी) के गठन के लिए तैयार है या नहीं। इस पर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद कांग्रेस सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया।
खड़गे ने कहा, “जब भी हम कोई मुद्दा उठाते हैं, केंद्रीय मंत्री 60 वर्षो के भारतीय इतिहास की चर्चा शुरू कर देते हैं।” इससे पहले, मामले को उठाते हुए कांग्रेस के कोदिकुन्निल ने इस घटना के लिए गुजरात सरकार को जिम्मेदार ठहराया। तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने भी सदन से बहिर्गमन किया।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव