Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जिस रेसलर ने राखी को चटाई थी धूल, उसी के साथ ये काम करते हुई स्पॉट

Published

on

Loading

इन दिनों रेसलर द ग्रेट खली प्रदेश और देश के युवाओं में खेलों के प्रति जोश जगाने में लगे हुए हैं। इस दौरान खली हरियाणा में रेसलिंग मैच करवा रहे पहले पंचकूला, फिर अंबाला और अब करनाल रेसलिंग मैच को लेकर उन्होंने रोड शो निकाला। इस रोड शो में राखी सावंत भी उनके साथ मौजूद थी।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

इस रोड शो में खली और राखी सावंत के अलावा एक और विदेशी महिला रेसलर भी मौजूद थी। ये विदेशी रेसलर वो ही हैं, जिसने राखी को रिंग में पटका दिया था। वो उसी के साथ ओपन जीप में बैठी हुई थी। रेबेल और राखी दोनों खली के रोड में शामिल थी।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

राखी ने इस शो में वो अब बिल्कुल फिट हैं। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह मैच करवाये जा रहे हैं। इस दौरान राखी ने रेबेल को चुनौती भी दी और कहा कि मै उससे कल फाइट करूंगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वो रेबेल को डांस में भी दोबारा चैलेंज देंगी।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

बता दें कि पंचकूला में आयोजित सीडब्ल्यू के मैच के दौरान रेबेल ने राखी सावंत को रिंग में पटक दिया था। राखी सावंत को पीठ में चोट आई थी और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा था।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending