ऑफ़बीट
आलिया-करीना की इस फिल्म में रणवीर का किरदार खिलजी से भी ज़्यादा क्रूर होगा
मुंबई। संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘पद्मावत’ में दिल्ली सल्तनत के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का पागलपन पर्दे पर उतारने के बाद रणवीर सिंह अब ऐसे मुग़ल शासक का किरदार निभाने जा रहे हैं, जिसे इतिहास में सबसे बड़े खलनायक के तौर पर देखा जाता है।
इस फिल्म में जाह्नवी कपूर को ‘धड़क’ के बाद फिल्ममेकर करण जौहर का एक बार फिर साथ मिला है। इस फिल्म का नाम ‘तख्त’ है। इस फिल्म की घोषणा करण ने सोशल मीडिया पर कर दी है। फिल्म को करण अपने प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में करीना और रणबीर सिंह भी नजर आने वालें है।
इसके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, अनिल कपूर और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। यानी ये फिल्म स्टार्स से भरी हुई है। फिल्म की कहानी मुगलों पर आधारित होगी। जैसा कि फिल्म का नाम है इसमें तख्त को लेकर दो भाइयों के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी।
सूत्रों की माने तो रणवीर सिंह और विक्की कौशल भाइयों का रोल निभाने वाले हैं। करीना कपूर पहली बार रणवीर सिंह के साथ उनकी बहन के रोल में नजर आने वाली हैं। जबिक आलिया भट्ट रणवीर की प्रेमिका की भूमिका निभाएगी। फिल्म को 2020 में रिलीज किया जाएगा। सोशल मीडिया पर इस फिल्म की घोषणा गुरुवार को हुई।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद21 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट21 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद