मुख्य समाचार
कांग्रेस नेता ने पीएम पर की विवादित टिप्पणी, भड़के लोग
स्मृति ईरानी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने न्यूज चैनल इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक विवादित टिप्पणी की। अल्वी ने कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी को गूगल सर्च के मुताबिक ‘मोस्ट स्टूपिड प्राइम मिनिस्टर’ बता दिया। अल्वी के इस विवादित कमेंट के बाद वहां मौजूद लोग बुरी तरह भड़क गए। कांग्रेस नेता के खिलाफ लोगों ने ‘शर्म करो’, ‘शर्म करो’ के नारे लगाए।कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं। उन्होंने अल्वी को उनकी सोच और भाषा को लेकर संयमित ढंग से खूब खरी-खोटी सुनाई। स्मृति ने अल्वी से कहा कि वह अपने शब्द वापस लें और माफी मांगे। पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी के बाद लोग खासे नाराज हो गए और आयोजकों को उन्हें शांत कराना पड़ा। भड़के लोगों ने उनसे माफी मांगने को कहा।
यह सब तब शुरू हुआ जब अल्वी ने स्मृति ईरानी से पूछा कि गूगल सर्च में ‘मोस्ट स्टूपिड प्राइम मिनिस्टर’ डालने पर मोदी का नाम आने पर क्या कार्रवाई की गई। इस पर ईरानी ने जवाब दिया, कांग्रेस में जो लोग मोदी पर पत्थर उछालते हैं और थूकते हैं, वे चहेते होते हैं। मोदी के खिलाफ जहर सीमा पार कर चुका है और लोग भूल जाते हैं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि राशिद अगर देश के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं तो फिर उनसे महिलाओं को इज्जत देने की उम्मीद कैसे रखी जा सकती है?
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि परिवारवाद ने इस देश को लंबे वक्त तक और बहुत नुकसान पहुंचाया है। कई संस्थाओं को तबाह कर दिया गया। कांग्रेस में टैलेंट की कोई अहमयित नहीं है, वहां तो बस चाटुकार होने चाहिए। मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर टीवी चैनल ने सोमवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया था। सोशल मीडिया पर भी राशिद अल्वी की पीएम के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा पर कड़ी आलोचना हुई।
मुख्य समाचार
बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग
नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद23 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट23 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
नेशनल20 hours ago
कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन, महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला हटाई गईं