Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

संजय दत्त ड्रग्स लेने से हो गए थे इतने जहरीले, काटते ही चली जाती थी पल भर में जान!

Published

on

संजय दत्त

Loading

मुंबई। संजय दत्त की बायॉपिक जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के जरिए लोग संजय दत्त की निजी जिंदगी के बारे में वह भी जान सकेंगे जो वह आज तक नहीं जान सके थे। फिल्म के ट्रेलर और गाने को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित होने वाली है।

संजय दत्त

फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की जिंदगी को बखूबी परदे पर उतारा है। फिल्म में एक-एक सीन को वैसा ही दिखाने की कोशिश की गई है जैसा बाबा की जिंदगी में घटा है। कई मौकों पर संजय  दत्त ने भी अपने इस बुरे समय को खुद बयां किया है।

संजय दत्त

नया खुलासा संजय दत्त ने एक शो के दौरान किया है। दरअसल संजय दत्त कलर्स के शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में आए थे तो उन्होंने बताया कि जिस दौर में वह ड्रग लिया करते थे और ड्रग की गिरफ्त में पूरी तरह से थे, उस वक्त जब उन्हें रात में मच्छर भी काटते थे तो वह उनका खून पीकर मर जाते थे।

यह देख कर संजू को इस बात का एहसास हुआ था कि वह किस तरह के हालात में पहुंच चुके हैं और उनके शरीर में कितना ड्रग जा चुका है। गौरतलब है कि संजय दत्त की निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम ही लोगों को पता है। संजू के रिलीज होने से उनसे जुड़े सारे राज खुल जाएंगे।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending