प्रादेशिक
शिवपाल यादव ने किया चित्रकूट जिला योजना का अनुमोदन
लोक विभाग के 09 निर्मित मार्गों का लोकार्पण एवं 11 मार्गों का शिलान्यास
लखनऊ। लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में जनपद चित्रकूट के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। यादव ने वर्ष 2016-17 की जिला योजना संरचना के तहत कृषि विभाग को 24.00 लाख , उद्यान विभाग को 12.21 लाख, पशुपालन विभाग को 31.83 लाख, दुग्ध विकास को 23.37 लाख, मत्स्य विभाग को 2.14 लाख, वन विभाग 1624.49 लाख, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम 140.00 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) 3065.59 लाख, पंचायती राज 695.88 लाख, सामुदायिक विकास (ग्राम्य विकास) 120.31 लाख, निजी लघु सिंचाई 622.69 लाख, राजकीय लघु सिंचाई 5.32 लाख, अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत 66.42 लाख, खादी एवं ग्रामोद्योग 2.50लाख,रेशम विकास 7.00 लाख, सड़क एवं पुल 1502.26 लाख, पर्यावरण 3.00 लाख, पर्यटन 100.00 लाख, प्राथमिक शिक्षा 7.32 लाख, माध्यमिक शिक्षा 785.05 लाख, प्राविधिक शिक्षा 12.00 लाख, प्रादेशिक विकास दल 1.25 लाख, आयुर्वेदिक एवं यूनानी 30.00 लाख, होम्योपैथिक 5.00 लाख, एलोपैथिक एवं परिवार कल्याण 327.64 लाख, नगरीय पेयजल आपूर्ति 28.66 लाख, ग्रामीण पेयजल आपूर्ति 1193.05 लाख, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम 222.00लाख, ग्रामीण आवास 2801.45 लाख, समाज कल्याण अनुसूचित जाति 257.15 लाख, पिछड़ा वर्ग कल्याण 13.60 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण 1.10लाख, समाज कल्याण सामान्य वर्ग 53.28 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण 35.24 लाख, समाज कल्याण वृद्धावस्था/पारिवारिक लाभ को 1476.00 लाख, विकलांग कल्याण 3.60 लाख, महिला एवं बाल कल्याण 165.60 लाख एवं पुष्टाहार को 4.00 लाख कुल 15572.00 लाख रूपये की जिला योजना जनपद के लिए प्रस्तावित थी, जिसे मा0 मंत्री जी द्वारा अनुमोदित की गई।
लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जहां भी अग्निकांड की घटना हो वहां तत्काल जाकर पीड़ितों को खाद्य सामग्री, बर्तन, कपड़े आदि की व्यवस्था की जाय। मंत्री जी ने कहा कि सांसद व जिला पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया है कि जनपद में सड़कों का निर्माण धीमी गति किया जा रहा है, इस संबंध में मंत्री जी ने जिलाधिकारी से कहा कि जिन सड़कों के लिए धनराशि उपलब्ध करा दी गई है उसमें तेजी लाकर तत्काल कार्य पूरा कराये जायें। और बनायी गई सड़कों की जांच गठित कमेटी द्वारा गुणवत्ता की करायी जाय। यदि गुणवत्ता की कमी पायी जाये तो ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट पर डाल दें और संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवार्द प्रस्तावित की जाय। इलेक्ट्रानिक/प्रिंट मीडिया द्वारा शिवपाल से पूछा गया कि जो भी सरकार की योजनाएं चल रही है वह लाभ पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। मंत्री ने मीडिया से कहा कि जो भी आपके संज्ञान में हैं उन्हें लिखकर मुझे दे दें। मैं कार्यों की जांच कराऊंगा दोषी पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में पेयजल व सूखा से प्रभावित व्यक्तियों की भूख प्यास से मृत्यु नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में इतना विकास किया है के तौर पर 2017 में अपनी सरकार दुबारा बनायेगी। किसी पार्टी का कोई समर्थन लेने की जरूरत नहीं होगी।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-2017 का जनपद का कुल प्रस्तावित परिव्यय 15572.00 लाख रूपये है जिसमें राज्यांश तथा केन्द्रांश सम्मिलित है इसमें पूंजीगत/ निर्माण कार्यों के लिए प्रस्तावित परिव्यय 8172.00 लाख रूपये हैं जो कुल परिव्यय का 52.48 प्रतिशत है,ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 1502.26 लाख रूपये प्रस्तावित है जो कुल परिव्यय का 9.65 प्रतिशत है,जनपद में सी0सी0रोड निर्माण के लिए 552.68 लाख रूपये प्रस्तावित है जो कुल परिव्यय का 3.55 प्रतिशत है। विभिन्न वर्गों के छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए 50.98 लाख रूपये प्रस्तावित है। विभिन्न वर्गों की पुत्रियों की शादी एवं बीमारी के इलाज के लिए 226.00 लाख रूपये प्रस्तावित है। जनपद में भीषण पेयजल की समस्या को देखते हुए पेयजल को देखते हुए 1221.71 लाख रूपये प्रस्तावित है। जो कुल परिव्यय का 7.85 प्रतिशत है। केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं के लिए 4914.40 लाख रूपये परिव्यय प्रस्तावित है जो कुल परिव्यय का 31.56 प्रतिशत है।
जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि मा0 मंत्री जी व जनपद के जन प्रतिनिधियों ने जो अपना बहुमूल्य समय दिया है,के लिए आभार प्रकट करती हूं। और कहा कि जो भी मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये है उनका शत प्रतिशत पालन अधिकारियों से कराया जायेगा। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में मंत्री शिवपाल ने ग्राम पंचायत अर्की के मजरा करौंदिहाई के 51 अग्निपीड़ित को लोहिया ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत कुल 1 करोड़ 40 लाख 25 हजार स्वीकृत के सापेक्ष प्रथम किश्त रूपया 1 लाख 37 हजार 5 सौ प्रति व्यक्ति की दर से 70 लाख 12 हजार 5 सौ रूपये के चेकों का वितरण प्रथम किश्त के रूप में किये गये। प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत गोबरियां के 58 लाभार्थियों को सोलर लालटेन बांटी गई।
प्रभारी मंत्री जी ने 4183.54 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित कराये गये कुल 09 विभिन्न मार्गों का लोकार्पण किया। जिसमें केन्द्रीय मार्ग निधि योजना के अंतर्गत बांदा-बबेरू-कमासिन -राजापुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण का कार्य, डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत तौरा सम्पर्क मार्ग,लौढ़िया बुजुर्ग सम्पर्क मार्ग,कोपा का मजरा मटियारा सम्पर्क मार्ग,कोपा का मजरा कोपा का पुरवा सम्पर्क मार्ग,डांडी कोलान सम्पर्क मार्ग आदि हैं। और 14983.34 लाख रूपये के कार्यों का शिलान्यास किया।
जिसमें डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत मडिलका पुरवा सम्पर्क मार्ग, भुईसुधा का पुरवा सम्पर्क मार्ग,पाण्डेय का पुरवा सम्पर्क मार्ग,बेहना पुरवा सम्पर्क मार्ग,चितौहती पुरवा सम्पर्क मार्ग,सिद्ध का पुरवा सम्पर्क मार्ग, खेर का पुरवा सम्पर्क मार्ग व पियरिया पुरवा सम्पर्क मार्ग,त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत जनपद चित्रकूट में शहरी मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा बुन्देलखण्ड विकास निधि (राज्यांश) योजना के अंतर्गत बुन्देलखण्ड विकास निधि (राज्यांश) योजना के अंतर्गत सालिकपुर सम्पर्क मार्ग, जिला योजना से ग्राम कौबरा ब्लाक मानिकपुर में ताला पुरवा से बिसंड पुरवा तक सम्पर्क मार्ग,नाबार्ड-20 योजना से इटवा -मारकुण्डी-मानिकपुर मार्ग का सुदृढ़ीकरण का कार्य, त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत जनपद चित्रकूट में शहरी मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, बुन्देलखण्ड विकास निधि (राज्यांश) योजना के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत मानिकपुर के अन्तर्गत झरी रेलवे फाटक से रेलवे स्टेशन मानिकपुर तक पक्के सम्पर्क मार्ग का निर्मा कार्य एवं 04 नम्बर 1000 एम0ए0डाया ह्यूम पाइप पुलियों सहित व विकास खण्ड मानिकपुर के ग्राम लक्ष्मणपुर से नहर पटरी होते हुए ग्राम रामपुर तक पक्के सम्पर्क मार्ग कुल 11 का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर सांसद भैरोप्रसाद मिश्रा, पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, मानिकपुर विधायक चन्द्रभान सिंह पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत मैना देवी, सपा जिलाध्यक्ष भैयालाल यादव एवं बबेरू विधायक विशम्भर यादव, सपा के निर्भय सिंह पटेल, नरेन्द्र गुप्ता, कमल मौर्य, अपर जिलाधिकारी हवलदार सिंह यादव अपर पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारी व जिला योजना समिति के सदस्य मौजूद रहे।
IANS News
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील