Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘हंसी तो फंसी’ के फ्लॉप होने के बावजूद सिद्धार्थ-परिणीति बना रहे ‘जबरिया जोड़ी’

Published

on

Loading

मुंबई। ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और ‘लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल’ से डेब्यू करने वाली परिणीति चोपड़ा की जोड़ी फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ के फ्लॉप होने के बावजूद एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। दोनों की एक साथ फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ की शूटिंग शुरू हो गई। इसकी जानकारी परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करके दी।

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आगामी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। परिणीति ने सोमवार को फिल्म का पहला लुक शेयर किया। तस्वीर में परिणीति और सिद्धार्थ दुल्हा-दुल्हन के बैठने वाली कुर्सी के दोनों किनारों पर खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि दूल्हे की पोशाक में एक शख्स बैठा है लेकिन उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। परिणीति ने इसके कैप्शन में लिखा, “घोषणा, शूटिंग शुरू, सिद्धार्थ मल्होत्रा।”

आपको बता दें इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत सिंह हैं, जिसकी पृष्ठभूमि बिहार की राजधानी पटना है। निर्माता एकता कपूर ने लिखा, “यह जोड़ी जबरदस्त भी है और जबरिया भी। जबरिया जोड़ी का पहला लुक।” सिद्धार्थ और परिणीति 2014 की फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में साथ नजर आए थे।

अन्तर्राष्ट्रीय

मुंबई पुलिस ने जारी किया अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस, USA से लाने की तैयारी

Published

on

Loading

मुंबई। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है. इस खबर के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस अनमोल को वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की कार्रवाई कर रही है. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों में उसका नाम आ चुका है. पिछले महीने मुंबई पुलिस ने स्पेशल कोर्ट में प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू करने की अनुमति के लिए याचिका दायर की थी. 16 अक्टूबर को, उन्होंने अदालत को बताया कि वे अनमोल बिश्नोई को भारत वापस लाना चाहते हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार

अनमोल बिश्नोई पर मकोका यानी महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वॉरेंट भी जारी किया है। साथ ही अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। पुलिस का कहना है कि वॉरेंट के साथ-साथ पुलिस को अमेरिकी कोर्ट की परमीशन चाहिए, जिसके बाद ही हम अनमोल बिश्नोई अरेस्ट कर पाएंगे। स्पेशल मकोका कोर्ट ने 16 अक्टूबर को ही इसे मंजूरी दे दी थी। कुछ जरूरी कागजात मिलने के बाद हम केंद्र सरकार से इस मामले पर एक्शन लेने की विनती करेंगे।

NIA ने रखा 10 लाख का इनाम

बता दें कि अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस का छोटा भाई है। अनमोल, गोल्डी बरार और रोहित गोदारा के साथ मिलकर बिश्नोई गैंग को ऑपरेट करता है। पुलिस को पहले लगता था कि अनमोल बिश्नोई कनाडा में रहता है, मगर हालिया जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है। यही नहीं, जिस फेसबुक आईडी से पोस्ट शेयर करते हुए अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाने की जिम्मेदारी ली थी, उसका आईपी एड्रेस पुर्तगाल का है। हाल ही में NIA ने भी अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम घोषित किया था।

 

 

Continue Reading

Trending