Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 हुई रिलीज, देखने लायक फिल्म है या नहीं, जानिए यहां

Published

on

Loading

मुंबई। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 आज यानि शुक्रवार को दुनियाभर में रिलीज कर दी गई। फिल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं।

तारा सुतारिया और अनन्या पांडे ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। पहली पार्ट हिट होने की वजह से इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं।

लेकिन सोशल मीडिया पर इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। लोग के मुताबिक इस फिल्म में कुछ भी नया नहीं हैं वहीं कुछ लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। एक यूजर ने लिखा- ‘प्लस पॉइन्ट- कूल सिनेमेटोग्राफी, कुछ पंचलाइनर्स।

नेगेटिव पॉइन्ट- स्टोरीलाइन, एक्जीक्यूशन, टाइगर श्रॉफ, कॉमेडी।

फाइनल वर्डिक्ट- अपनी रिस्क पर देखें फिल्म।

फिल्म में लव स्टोरी के साथ कॉमेडी और इमोशन का तड़का देखने को मिलेगा। ट्रेड एनालिस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के पहले दिन 12- 17 करोड़ की कमाई की उम्मीद कर रहे हैं। अब देखना होगा कि लगातार हिट फिल्में देने वाले टाइगर इस बार दर्शकों के उम्मीदों पर कितने खरे उतर पाते हैं।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending