Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अयोध्या मामले पर 17वें दिन भी सुनवाई जारी, मुस्लिम पक्ष पेश करेगा दलील

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में 17वें दिन भी श्रीरामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर सुनवाई जारी रहेगी। आज यानी सोमवार को मुस्लिम पक्ष अदालत के सामने अपनी दलीलें पेश करेगा। सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से राजीव धवन अदालत में पक्ष रखेंगे।

शुक्रवार तक अदालत में रामलला विराजमान, निर्मोही अखाड़ा, हिंदू महासभा, श्रीरामजन्मभूमि पुनरुत्थान समिति की ओर से दलील पेश की जा चुकी है। हिंदू पक्ष के सभी पक्षकारों की तरफ से अभी तक अदालत में ऐतिहासिक तथ्यों, पुराणों, रिपोर्ट्स का हवाला दिया जा चुका है।

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई संवैधानिक पीठ कर रही है। जिसकी अगुवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई कर रहे हैं, उनके अलावा इस पीठ में जस्टिस एस. ए. बोबडे, जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. ए. नजीर भी शामिल हैं।

बता दें कि रामजन्मभूमि पुनरुत्थान समिति के वकील पीएन मिश्रा ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी दलील पूरी की थी। उन्होंने पीठ को बताया कि गया कि उस जगह पर आखिरी नमाज 16 दिसंबर 1949 को हुई थी, जिसके बाद दंगे हो गए थे और उसके बाद प्रशासन ने नमाज बंद करवा दी थी।

नेशनल

सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की हुई रेकी, सीसीटीवी फुटेज जारी किया

Published

on

Loading

बिहार। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई। ऐसा पप्पू यादव का कहना है। उन्होंने इसे लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। पप्पू यादव का कहना है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पप्पू यादव ने कहा कि उनके मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई है और उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही है।

पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती

पप्पू यादव ने कहा कि ”मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं. आए और मुझे मार दे. आपलोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए. तो हां हम डर गए. मुझे डर लगता है. अब आप खुश रहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है. मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा. आपको जहां आना है आ जाइए. मुझे चैलेंज किजिए और आकर मारिए

इसके बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके मधेपुरा स्थित आवास की रेकी की गई है। उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें कुछ लोग उनके घर के बाहर दिख रहे हैं, जो बाद में कार से चले जाते हैं। वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे 14 तारीख से लगातार धमकी दी जा रही है।

Continue Reading

Trending