Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने छोड़ी बसपा, मायावती पर लगाए गंभीर आरोप

Published

on

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव, स्‍वामी प्रसाद मौर्या, बसपा, मायावती पर गंभीर आरोप

Loading

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव, स्‍वामी प्रसाद मौर्या, बसपा, मायावती पर गंभीर आरोप

swamy prasad mourya

थाम सकते हैं समाजवादी पार्टी का दामन

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में भले ही अभी काफी समय बाकी हो लेकिन राजनीतिक बिसात बिछनी शुरू हो गई है. हालिया घटनाक्रमों पर नजर डालें तो नेतागण अपनी सुविधानुसार पाला बदलने में लगे हुए हैं।

सत्‍तारूढ़ समाजवादी पार्टी में सबसे ज्‍यादा उठापटक दिखाई दे रहा है लेकिन इस बीच बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता व उप्र विस में नेता प्रतिपक्ष स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने बसपा सुप्रीमों मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया है।

मौर्या ने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मायावती मुझे कार्यक्रमों में जाने से रोकती। मौर्य ने कहा कि मायावती आगामी चुनाव के लिए टिकट बेच रही हैं।

यह मान्यवर कांशीराम और अंबेडकर जी का अपमान है। बसपा नीलामी का बाजार बन गई है। कांशीराम ने जो नारा दिया था, लालच-मोह में आकर नारे को बदलने का काम किया गया।

काशीराम के रास्ते से भटक गई हैं मायावती। उन्होंने अंबेडकर जी के विचारों की हत्या की है। बीएसपी के कार्यकर्ता हताश हैं, इस पार्टी में दलितों के लिए जगह नहीं रह गई है।

मौर्य ने कहा कि 2012 विधानसभा चुनाव में हम हारते नहीं क्योंकि एंटी इंकंबेसी नहीं थी। 2012 चुनाव में उम्मीदवार पैसे लेकर घोषित हुए थे इसीलिए हारे।

कितनी बार टिकट बेचा जाएगा अभी इसकी सीमा नहीं है। मायावती मनुवाद के मकड़जाल में फंसती नजर आती हैं। 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती थी। 16 को मुझे निर्देश दिया गया कि भगवान बुद्ध, बाबा साहेब, कांशीराम व दूसरे महापुरुषों के कार्यक्रमों में नहीं जाना है।

सूत्रों की मानें तो स्‍वामी प्रसाद मौर्या समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। आगामी मंत्रिमंडल विस्‍तार में भी उनको जगह मिल सकती है।

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार देगा डोमिनिका, कोरोना के समय भेजी थी 70 हजार वैक्सीन

Published

on

Loading

डोमिनिका। कैरेबियाई देश डोमिनिका भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार- ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा। भारतीय प्रधानमंत्री को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका की मदद करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।भारत ने फरवरी 2021 में डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के 70 हजार डोज भेजे थे। यह वैक्सीन डोमिनिका और उसके पड़ोसी अन्य कैरेबियाई देशों के काम आई थी। भारतीय प्रधानमंत्री के डोमिनिका के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।

डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन भारत-कैरिबियन समुदाय (कैरिकॉम) शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को डोमिनिका सम्मान से सम्मानित करेंगी। डोमिनिका के पीएम ऑफिस के आधिकारिक बयान में कहा गया, “फरवरी 2021 में, प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें उपलब्ध कराईं। एक उदार उपहार जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाया।” इसमें कहा गया कि यह पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन को मान्यता देता है।

बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए पुरस्कार की पेशकश स्वीकार की। इसके मुताबिक पीएम मोदी ने इन मुद्दों को हल करने में डोमिनिका और कैरिबियन के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता का प्रतिबिंब हैं, जिसने वैश्विक मंच पर भारत के उदय को मजबूत किया है। यह दुनिया भर के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को भी दर्शातें हैं।

 

Continue Reading

Trending