Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने छोड़ी बसपा, मायावती पर लगाए गंभीर आरोप

Published

on

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव, स्‍वामी प्रसाद मौर्या, बसपा, मायावती पर गंभीर आरोप

Loading

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव, स्‍वामी प्रसाद मौर्या, बसपा, मायावती पर गंभीर आरोप

swamy prasad mourya

थाम सकते हैं समाजवादी पार्टी का दामन

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में भले ही अभी काफी समय बाकी हो लेकिन राजनीतिक बिसात बिछनी शुरू हो गई है. हालिया घटनाक्रमों पर नजर डालें तो नेतागण अपनी सुविधानुसार पाला बदलने में लगे हुए हैं।

सत्‍तारूढ़ समाजवादी पार्टी में सबसे ज्‍यादा उठापटक दिखाई दे रहा है लेकिन इस बीच बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता व उप्र विस में नेता प्रतिपक्ष स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने बसपा सुप्रीमों मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया है।

मौर्या ने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मायावती मुझे कार्यक्रमों में जाने से रोकती। मौर्य ने कहा कि मायावती आगामी चुनाव के लिए टिकट बेच रही हैं।

यह मान्यवर कांशीराम और अंबेडकर जी का अपमान है। बसपा नीलामी का बाजार बन गई है। कांशीराम ने जो नारा दिया था, लालच-मोह में आकर नारे को बदलने का काम किया गया।

काशीराम के रास्ते से भटक गई हैं मायावती। उन्होंने अंबेडकर जी के विचारों की हत्या की है। बीएसपी के कार्यकर्ता हताश हैं, इस पार्टी में दलितों के लिए जगह नहीं रह गई है।

मौर्य ने कहा कि 2012 विधानसभा चुनाव में हम हारते नहीं क्योंकि एंटी इंकंबेसी नहीं थी। 2012 चुनाव में उम्मीदवार पैसे लेकर घोषित हुए थे इसीलिए हारे।

कितनी बार टिकट बेचा जाएगा अभी इसकी सीमा नहीं है। मायावती मनुवाद के मकड़जाल में फंसती नजर आती हैं। 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती थी। 16 को मुझे निर्देश दिया गया कि भगवान बुद्ध, बाबा साहेब, कांशीराम व दूसरे महापुरुषों के कार्यक्रमों में नहीं जाना है।

सूत्रों की मानें तो स्‍वामी प्रसाद मौर्या समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। आगामी मंत्रिमंडल विस्‍तार में भी उनको जगह मिल सकती है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending