मुख्य समाचार
टी-20 विश्व कप: आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 21 रनों से हराया
मोहाली (पंजाब)| जेम्स फॉल्कनर (5-28) की बेहतरीन गेंदबाजी केदम पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर-दौर के ग्रुप-2 मुकाबले में पाकिस्तान को 21 रनों से हरा दिया। पाकिस्तानी टीम 194 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए 20 ओवरो में 8 विकेट पर 172 रन बना सकी। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब खत्म हो गई हैं। अब भारत तथा अस्ट्रेालिया के बीच 27 मार्च को होने वाले मुकाबले का विजेता ही न्यूजदीलैंड के साथ ग्रुप-2 से अगले चरण में प्रवेश करेगा। पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अहमद शहजाद (1) का विकेट 20 के कुल योग पर गिर गया। एक छोर पर हलांकि शरजील खान (30) बेहतरीन श्ॉट्स लगा रहे थे। शरजील भी हालांकि 40 के कुल योग पर आउट हो गए लेकिन उन्होंने रन रेट को आठ के करीब बनाए रखा। शरजील ने 19 गेंदों पर छह चौके लगाए। उनके आउट होने के बाद उमर अकमल (32) और खालिद लतीफ (46) ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े।
टी-20 विश्व कप 2016
अकमल 20 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाने के बाद 85 के कुल योग पर आउट हए। उनका स्थान लेने आए कप्तान शहिद अफरीदी (14 रन, 7 गेंद, 2 छक्के) ने खुलकर हाथ दिखाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। कप्तान के जाने के बाद लतीफ और शोएब मलिक (नाबाद 40, 20 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) ने तेजी से रन बनाते हुए 37 रन जोड़े। 137 के कुल योग पर लतीफ संयम खो बैठे। लतीफ ने 41 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। यह पाकिस्तान का पाचंवां विकेट था। इसके बाद पाकिस्तानी टीम तमाम प्रयासों के बाद भी 35 रन ही जोड़ सकी। लतीफ के बाद आए चार में से तीन बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। मैन ऑफ द मैच चुने गए फॉल्कनर के अलावा एडम जाम्पा ने दो विकेट लिए।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में विकेट पर 193 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की ओर सो कप्तान स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 61, ग्लेन मैक्सवेल ने 30, शेन वॉटसन ने नाबाद 44 और उस्मान ख्वाजा ने 22 रन बनाए। इस मैच में मैक्सवेल और स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 62 और स्मिथ तथा वॉटसन ने पांचवें विकेट के लिए 74 रन जोड़े। यह साझेदारी 38 गेंदों का नतीजा रही। वाटसन ने 21 गेंदों पर 4 चौके और तीन 3 छक्के लगाए जबरि स्मिथ ने 43 गेंदों पर सात चौके लगाए। मैक्सवेल ने 18 गेदों का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया। ख्वाजा और एरॉन फिंच (15) ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े थे। डेविड वार्नर (9) कुछ खास नहीं कर सके। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज और इमाद सलीम ने दो-दो विकेट लिए।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद5 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल5 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज