Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

टी-20 विश्व कप : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

Published

on

टी-20 विश्व कप, न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

Loading

टी-20 विश्व कप, न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

नागपुर| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में मंगलवार को भारत के साथ जारी टी-20 विश्व कप के पहले मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह विश्व कप के सुपर-10 दौर के ग्रुप-2 का पहला मैच है। भारत ने एशिया कप जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। दूसरी ओर, कीवी टीम ने चार बदलाव किए हैं। टिम साउदी, ट्रेंट बाउल्ट, मिशेल मैक्क्लाघन और हेनरी निकोल्स टीम में नहीं हैं। 2007 में पहले टी-20 विश्व कप की विजेता भारत इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है और उसकी कोशिश विश्व कप की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी। वही, शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को हराना मेहमान न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन कीवी टीम की कोशिश भी विश्व कप की विजयी शरुआत करने की होगी। टीम अपने स्टार बल्लेबाज और कप्तान ब्रेंडन मैक्लम के संन्यास के बाद पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में उतर रही है।

टी-20 विश्व कप 2016

टीमें :

भारत : महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, रविचन्द्रन अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुपटिल, रोस टेलर, ग्रांट इलियट, नाथन मैक्लम, कोरी एंडरसन, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, लूक रौंची, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी, ।

मुख्य समाचार

प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने में ‘मील का पत्थर’ साबित हो रहा है यूपीआईटीएस-2024

Published

on

Loading

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए संकल्पित योगी सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में किए गए प्रयास मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। इन्हीं प्रयासों में से एक यूपीआईटीएस 2024 भी है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसके संस्करण के अंतर्गत शनिवार को सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने स्टॉल्स का अवलोकन किया। पांच दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन प्रमुख सचिव (सूचना विभाग) संजय प्रसाद ने भ्रमण के दौरान इंडिया एक्सपो मार्ट में लगाए गए सूचना विभाग समेत विभिन्न विभागों के स्टालों का दौरा किया। साथ ही, स्टालों पर उपस्थित उद्यमियों से उन्होंने संवाद कायम किया और आयोजन के जरिए प्राप्त हो रहे अवसरों को लेकर चर्चा की।

कारोबार में बढ़ोतरी को लेकर आशान्वित दिखे उद्यमी

भ्रमण व अवलोकन के दौरान उद्यमियों ने संजय प्रसाद को आयोजन के माध्यम से कारोबार में बढ़ोतरी, व्यापक मार्केट तक पहुंच और आय में बढ़ोत्तरी जैसे विषयों की जानकारी दी। वह व्यापार को लेकर प्रगति के लिए भी आशान्वित दिखे। प्रमुख सचिव ने स्टालों का अवलोकन कर संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा व सराहना भी की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का द्वितीय संस्करण प्रथम संस्करण की भांति ही प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में सफल हो रहा है। उनके अनुसार, पिछली बार की ही तरह इस बार भी हमारे उद्यमियों को कहीं ज्यादा कारोबार मिलने का मार्ग उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए प्रशस्त होगा। संजय प्रसाद के अनुसार, यह आयोजन उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को और अधिक गति देने का श्रेयस्कर माध्यम साबित हो रहा है।

Continue Reading

Trending