Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

UPSSSC PET एग्जाम सेंटर पर फूटा युवाओं का गुस्सा, सीएम से की यह मांग

Published

on

UPSSSC

Loading

लखनऊ। UPSSSC (उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) 15 और 16 अक्टूबर को पीईटी परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। पीईटी एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इस बार परीक्षा में रिकार्ड तोड़ 37.34 लाख युवाओं ने आवेदन किए हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एग्जाम सेंटर को लेकर परीक्षार्थियों में काफी गुस्सा है।

कई परीक्षार्थियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि उनका परीक्षा केंद्र काफी दूर रखा गया है। गूगल मैप शेयर करके उन्होंने बताया है कि पांच छह घंटे की दूरी तय करके एग्जाम देना संभव नहीं है। ट्रेन में सीटें उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में अभ्यर्थी सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम ऑफिस को टैग करते हुए परीक्षा केंद्र पुनर्निर्धारित करने की मांग कर रहे हैं।

UPSSSC पीईटी अभ्यर्थी राहुल कुमार सेन ने कहा, ‘परीक्षा केंद्र बहुत दूर है। ट्रेन में बैठने की जगह नहीं है। जहां मैं रहता हूं वहां से परीक्षा केंद्र पहुंचना मुमकिन नहीं है।’

दिलीप सोनी नाम के अभ्यर्थी ने कहा, ‘ 200 किमा दूर परीक्षा केंद्र यानी 600-700 रुपये का खर्चा अगर अकेले कोई जाएगा। लड़कियों के साथ कोई न कोई परिवार का सदस्य जाएगा यानी ख़र्चा दुगना। सर यकीन मानिए अभी कई परिवार हैं जहां इतने पैसे ख़र्च करने पर पूरे माह की व्यवस्था डगमगा जाती हैं।’

यूपी पीईटी में सॉल्वर गैंग की आशंका को देखते हुए अलर्ट घोषित कर दिया है। केंद्रों पर पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे और आयोग की एक टीम भी केंद्रों पर नजर बनाए रहेगी।

पीईटी प्रदेश के सभी जिलों में कराई जा रही है, तो प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल के साथ-साथ एलआईयू भी पूरी तरह से सतर्क है। सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट

Published

on

By

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) कभी भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर सकता है। इन्हीं दो दिनों में यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।

क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को अक्टूबर के अंत तक युपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है। ऐसे में यह रिजल्ट इन 2 दिनों के भीतर कभी भी जारी किए जा सकते हैं।

सीएमओ ने हाल ही में कहा कि सीएम ने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है ताकि परीक्षा की शुचिता से समझौता न हो। ऐसे में यूपीपीआरपीबी अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट के साथ, लिखित परीक्षा और फाइनल आंसर-की के लिए कैटेगरीवाइज कट-ऑफ नंबर भी घोषित करेगा।

Continue Reading

Trending