Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

ये बाइक देंगी गज़ब का माइलेज, खाएंगी कम पेट्रोल और जेब भी रखेंगी हल्की

Published

on

Loading

आज के दौर में मोटर साइकिल बनाने वाली कंपनियां लोगों को लुभाने के लिए मार्केट में महंगी स्पोर्ट और क्रूसर बाइक ला रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि बाज़ार में ऐसी कई किफायती बाइक हैं, जो आपकी जेब को कम ढीली करेंगी और अच्छी परफॉर्मेंस भी देंगी। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ शानदार मोटरसाइकिल्स के बारे में।

हीरो सुपर स्प्लेंडर

हीरो कंपनी की आज तक की सबसे बिकने वाली गाड़ी हीरो स्प्लेंडर का नया वर्ज़न हीरो सुपर स्प्लेंडर का 125 CC इंजन इसे सबसे शानदार बाइक बनाता है।

कीमत : 61,175 रुपए से शुरू

इंजन: 97.2 CC एयप कूल्ड, चार स्ट्रोक
मैक्स पावर : 6.15 kW (8.36 Ps) @ 8000 Rpm
मैक्स टोर्क: 0.82 Kg-m (8.05 Nm) @ 5000 rpm

बजाज डिस्कवर

बाजाज कंपनी की डिस्कवर गाड़ी अपने माइलेज की वजह से युवाओं के बीच काफ़ी पसंद की जा रही है। इस गाड़ी शुरुआत 125 cc इंजन के साथ हुई थी। इस बाइक के दो अन्य वेरिएंट्स भी 100 और 150 cc बाज़ार में उतारे गए हैं।

कीमत : 52,992 रुपए से शुरू

इंजन : सिंगल Cyl, चार वॉल्व , 124.6 सीसी (डीटीएस-आई) 
मैक्स पावर : 11.5 Ps @ 8000 RPM
मैक्स टोर्क: 10.8 Nm @ 6000 RPM

हौंडा शाइन

हौंडा कंपनी की भारत में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक 125 cc की हौंडा शाइन है। यह गाड़ी देखने जितनी दमदार है, उतनी ही चलाने में अच्छी भी है।

कीमत : 55,960 रुपए से शुरू

इंजन : एयप कूल्ड, चार स्ट्रोक और एस आई इंजन
मैक्स पावर : 10.6PS
मैक्स टोर्क: 10.54Nm
माईलेज: 65kmpl

स्टार सिटी प्लस

स्टार सिटी प्लस की भारतीय बाज़ारों कम समय में अच्छी बिक्री करने वाली मोटर साइकिलों में से एक है। ये बाइक 110 cc की ये बाइक 86kmpl का एवरेज देती है।

कीमत : 48,116 रुपए से शुरू

मैक्स पावर : 8.4 PS @ 7000 Rpm
मैक्स टोर्क: 8.7 NM @ 5000 Rpm
वजन : 109 Kgs

#indianbikes #bikes #automobiles #India

 

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending