खेल-कूद
इस खिलाड़ी ने तोड़ा आईपीएल के सबसे बड़े हिटर क्रिस गेल का रिकॉर्ड
आइपीएल में गुरुवार को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली को नौ विकेट से हरा दिया। यह मैच भले ही हैदराबाद की टीम ने जीत लिया हो, लेकिन दर्शकों का दिल जीता दिल्ली के बल्लेबाज रिषभ पंत की शतकीय पारी ने।
रिषभ ने इस आईपीएल सीज़न का तीसरा शतक लगाया और ऑरेंज कैप भी हांसिल की। पंत ने इस पारी के साथ कई ऐसे रिकॉर्ड भी बना दिए, जो आईपीएल इतिहास में आज तक नहीं बने।
रिषभ पंत ने इस धमाकेदार पारी के साथ ही क्रिस गेल का भी एक रिकॉर्ड तोड़ डाला। हैदराबाद के खिलाफ खेली गई इस पारी के साथ ही पंत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक पारी में सबसे ज़्यादा निजी स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पंत से पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। गेल ने इसी साल मोहाली के मैदान पर हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाते हुए मौजूदा आइपीएल का पहला शतक जड़ा था, लेकिन दिल्ली में पंत ने धमाकेदार पारी खेलकर गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
रिषभ पंत ने अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर आइपीएल करियर में अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने यह शतकीय पारी मात्र 56 गेंदों में पूरी की। इसी के साथ-साथ उन्होंने आईपीएल का अपना सर्वाधिक स्कोर भी बनाया।रिषभ ने 63 गेंदों में नाबाद 128 रन की पारी खेली।
खेल-कूद
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। टीम इंडिया को सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जो इस सीरीज के दौरान अपना डेब्यू कर सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 में काफी अच्छी
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल के एक महारिकॉर्ड को भी अपने नाम किया था। इस सीरीज में भी फैंस टीम इंडिया से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल4 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद5 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली