Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

थ्रिलर शैली विकसित हो रही है : विद्या बालन

Published

on

थ्रिलर शैली विकसित हो रही है : विद्या बालन

Loading

थ्रिलर शैली विकसित हो रही है : विद्या बालन

नई दिल्ली| ‘कहानी’ और ‘टीई3एन’ जैसी थ्रिलर फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री विद्या बालन का मानना है कि यह शैली विकसित हो रही है।

राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं विद्या जल्द ही आगामी थ्रिलर ‘कहानी 2’ में नजर आएंगी। यह सुजॉय घोष निर्देशित और लिखित 2012 की फिल्म ‘कहानी’ का सीक्वल है।

यह पूछे जाने पर कि थ्रिलर शैली में कोई बदलाव देखा गया है? इस पर विद्या ने आईएएनएस से कहा, “यह शैली अधिक व्यापक हो रही है। यह सिर्फ बुरे लोगों के बारे में ही नहीं है। थ्रिलर की शैली बदल रही है और विकसित हो रहा है।”

‘परिणीता’ की अभिनेत्री ने कहा, “थ्रिलर शैली में बहुत से लोग हैं, जो अलग तरह से कहानी कहने का ढंग ढूंढ़ रहे हैं।”

‘कहानी 2’ में अभिनेता अर्जुन रामपाल भी हैं। यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी।

‘द डर्टी पिक्च र’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुकीं विद्या एक अन्य फिल्म में भारतीय-अंग्रेजी भाषा की लेखिका कमला दास की भूमिका में नजर आएंगी।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending