Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 17 : कम नहीं हो रही है टाइगर की दहाड़, जानें अब क्या बनाया रिकॉर्ड

Published

on

Loading

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है ने रिलीज होने के बाद 17वें दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 309 करोड़ रुपये कमा लिए। इस तरह इस फिल्म ने सलमान खान ने अपनी ही पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी और 16 दिनों में इसने 300 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। बॉलीवुड से मिली जानकारी के अनुसार रिलीज के तीसरे शुक्रवार (5 जनवरी) फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपया का कारोबार कर सबकों हैरान कर दिया था, इसके बाद शनिवार (6 जनवरी) 5.50 करोड़ और रविवार (7 जनवरी) को 8.50 करोड़ रु. कमा लिए है। फिल्म की तीसरे वीकएंड की कुल कमाई 17.75 करोड़ रु. रही है। इस तरह से कुल 309 करोड़ रुपया का कारोबार कर डाला है और अब तक इसकी दहाड़ कम नहीं हो रही है। बॉलीवुड के जानकारों की मानें तो यह फिल्म अभी कई और रिकॉर्ड कायम कर सकती है।

tiger zinda hai के लिए इमेज परिणामअब सलमान की टाइगर से 6 फिल्में आगे हैं. इनमें आमिर खान की तीन फिल्में हैं. शाहरुख खान की एक जबकि दो फिल्में खुद सलमान खान की ही हैं. आइए जानते हैं कौन सी सात फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रिकॉर्ड हैं।tiger zinda hai के लिए इमेज परिणामजहां तक कमाई की बात की जाये तो उसमें आमिर खान की फिल्म दंगल अब भी नम्बर वन पर बनी हुई है। इस फिल्म को विश्व स्तर पर खूब सराहा गया था। यह फिल्म रेसलर पर गीता और बबीता फोगाट के जीवन पर बनायी गई थी। इस फिल्म की कमाई के मामले में बॉक्स पर शानदार रही थी। दुनियाभर में फिल्म की कुल कमाई 2026.65 रही।tiger zinda hai के लिए इमेज परिणामदूसरे नम्बर पर भी आमिर की फिल्म पीके दूसरे नम्बर है। इस फिल्म में फिल्म की कुल कमाई 769 करोड़ कमाकर सबकों चौंका दिया था। इस फिल्म में आमिर के साथ अनुष्का शर्मा थी। तीन नम्बर पर सलमान खान की फिल्म  बजरंगी भाईजान ने दुनियाभर में कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाया था। ये 2015 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी। इसने भारत में 320.34 करोड़ का व्यापार किया। दुनियाभर में फिल्म का कुल कलेक्शन 629 करोड़ से ज्यादा रहा।tiger zinda hai के लिए इमेज परिणामबता दें कि क्रिसमस के दिन सलमान की फिल्म ने 36.54 करोड़ रुपये की कमाई की, और इसके साथ इस फिल्म की कुल कमाई 151.47 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। इसके बाद फिर 15.42 करोड़ की कमाई की और इस तरह कुल कमाई 206.04 करोड़ रुपये हो गई।tiger zinda hai के लिए इमेज परिणामयशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के सहयोग से बनी इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। यह फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है। फिल्म का कुल बजट 150 करोड़ रुपये है और यह भारत में 4,600 और विदेशों में 1,100 पर्दो पर रिलीज हुई है।tiger zinda hai के लिए इमेज परिणामदक्षिण भारतीय फिल्म की हिंदी डब की हुई फिल्म बाहुबली 2 द कनक्लूजन ने 510.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अगर बॉलीवुड की मूल फिल्म की बात करें तो ‘टाइगर जिंदा है’ की कमाई सबसे ज्यादा रही।
रिलायंस एंटरटेनमेंट की ‘गोलमाल अगेन’ 2017 की तीसरी सबसे कमाई करने वाली फिल्म रही। इसने कुल 205.67 करोड़ रुपये की कमाई की।tiger zinda hai के लिए इमेज परिणाम

मनोरंजन

गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Continue Reading

Trending