अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के पोस्ट पर ट्रोलर्स ने शशि थरूर से जोड़ किए कॉमेंट्स
भारतीय राजनेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर से अपनी दोस्ती के कारण चर्चा में आईं पाकिस्तान की मशहूर पत्रकार मेहर तरार इन दिनों अपने पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं। वो सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मेहर तरार ने हाल ही में ट्विटर पर अपने अकाउंट से एक पोस्ट
लिखी है।
पोस्ट में लिखा गया था,’ये वक्त भी गुज़र जाएगा। इंशाअल्लाह।’, लेकिन मेहर तरार की इस पोस्ट को कुछ लोगों ने उनके भारतीय दोस्त शशि थरूर के नाम से जोड़कर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इसके बाद उनकी इस पोस्ट पर ऐसी टिप्पणियों की बाढ़ सी आने लगी हैं।
Yeh waqt bhi guzar jaye ga.
InshaAllah— Mehr Tarar (@MehrTarar) May 14, 2018
Aapki umr guzar jaayegi unki yaad me aur wo tihaar se chilla rahe honge
— Dev (@devthetaurus) May 15, 2018
दर्द छलक ही उठा आखिर,,,,,
— AMBRISH KUMAR (@A_M_B_R_I_S_H) May 15, 2018
Bahut tagda case bana hai . Itni aasani se nahi guzrega.
— Amit Bajpai (@BeingAmitBajpai) May 15, 2018
मेहर तरार के इस पोस्ट के बाद से लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। कई यूजर ने लिखा कि वक्त जरूर गुजरेगा, लेकिन इतनी आसानी से नहीं। एक यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मिस्टर थरूर का वक्त गुजरेगा जरूर, लेकिन जेल में। इस बार धाराएं बहुत मजबूत लगाई गई हैं।
बता दें कि शशि थरूर की पत्नी का नाम सुनंदा पुष्कर था, जो मशहूर सोशलाइट थीं और जिनकी मौत रहस्यमयी हालात में हो गई थी। सुनंदा की लाश दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में 17 जनवरी 2014 को हुई थी। दिल्ली पुलिस उनकी मौत के मामले में जांच कर रही थी। हाल ही में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर के खिलाफ में अपनी चार्जशीट दाखिल की है।
इस चार्जशीट में राज्यसभा सांसद शशि थरूर पर पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। हालांकि थरूर ने चार्जशीट में लगाए गए आरोपों को बकवास करार दिया है। आत्महत्या से कुछ दिनों पहले सुनंदा पुष्कर ने मेहर तरार पर थरूर के साथ संबंधों का आरोप लगाया था। उन्होंने इस पूरे मामले में ट्विटर पर कई लम्बी पोस्ट भी लिखी थीं। हालांकि थरूर ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इनका खंडन किया था।
अन्तर्राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।
Glad to have met Prime Minister Giorgia Meloni on the sidelines of the Rio de Janeiro G20 Summit. Our talks centred around deepening ties in defence, security, trade and technology. We also talked about how to boost cooperation in culture, education and other such areas.… pic.twitter.com/BOUbBMeEov
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड1 day ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ