Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

केंद्रीय गृह मंत्रालय राज्यों के साथ नक्सलवाद पर चर्चा करेगा

Published

on

केंद्रीय गृह मंत्रालय राज्यों के साथ नक्सलवाद पर चर्चा करेगा

Loading

केंद्रीय गृह मंत्रालय राज्यों के साथ नक्सलवाद पर चर्चा करेगानई दिल्ली| केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि शुक्रवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के मुद्दों पर केंद्रीय मंत्रालयों एवं राज्यों के सचिवों के साथ एक बैठक करेंगे। इस संबंध में जारी एक बयान के मुताबिक, बैठक में सात राज्यों- छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना तथा महाराष्ट्र के मुख्य सचिव भी शामिल होंगे।

बैठक में दूरसंचार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय, वन मंत्रालय तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।

बयान के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी हस्तक्षेप, विकास संबंधी कदमों तथा स्थानीय समुदायों के अधिकारों को सुनिश्ििचत करने सहित बहुपक्षीय रणनीति अपनाई है।

बयान के मुताबिक, “सरकार ने इन क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण, मोबाइल टावरों की स्थापना, पुलिस थानों के निर्माण जैसी विशेष परियोजनाओं को मंजूरी दी है।”

नेशनल

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से निराशा हाथ लगी है। कोर्ट ने 15 जुलाई तक के लिए उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।

कोर्ट ने जमानत की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि सिसोदिया ने शराब नीति को बनाते हुए उसमें हेरफेर करने की कोशिश की। उनके मंत्री रहते हुए इस नीति को बनाने के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को उन्होंने नजरअंदाज किया। अदालत ने यह भी देखा कि सीबीआई मामले में सिसोदिया ने जमानत को पाने के लिए ट्रिपल टेस्ट को पास नहीं किया। उन्होंने दो फोन पेश नहीं किए, जिनका वह उपयोग किया करते थे।

बता दें कि हाल ही में दिल्ली शराब घोटाला मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से निराश हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी जमानत की गुहार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी मामले में जमानत की मांग करते हुई दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी।

इससे पहले 21 मई को दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई और ईडी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। दिल्ली शराब घोटाला कांड में मनीष सिसोदिया फरवरी 2023 से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

 

Continue Reading

Trending