Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी के औरैया में भीषण सड़क हादसा, 24 मजदूरों की मौत

Published

on

Loading

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में भीषण सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 36 मजदूर घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर हुआ है। यहां चाय पीने के लिए रुकी मजदूरों से भरी डीसीएम को ट्रक ने टक्कर मार दी। ये सभी राजस्थान से आ रहे थे और बिहार-झारखंड जा रहे थे। घटना के बाद चारों तरफ खून ही खून बिखरा हुआ है। मजदूरों के मोबाईल से उनकी पहचान की जा रही है। जानकारी के मुताबिक घटना तड़के 3.30 बजे की है। घटना के वक्त अंधेरा था, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी दिक्कत आई। प्रशासन के साथ आसपास के लोगों ने मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में घटित हुई घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने के साथ-साथ सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

 

 

प्रादेशिक

हरियाणा के सफाईकर्मियों का वेतन बढ़कर होगा 26-27 हजार, सीएम नायब सैनी ने किया एलान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे। उससे बाहर नहीं जाएंगे।

सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है। सफाई कर्मियों का वेतन 16 से बढ़ाकर 26 से 27 हजार करने का संकल्प सरकार ने लिया है।

सीएम ने कहा कि ये भी निर्णय लिया है कि सफाईकर्मियों की डयूटी पर मृत्यु होने पर पांच लाख, सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर दस लाख बीमे का प्रावधान किया है। पांच हजार से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित रह गए थे।

Continue Reading

Trending