उत्तराखंड
‘‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’’ की तैयारियां जोरों पर
देहरादून। अपर मुख्य सचिव एस. राजू ने आगामी 14 अप्रैल, 2016 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल से 24 अप्रैल, 2016 के बीच आयोजित किये जाने वाले ‘‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’’ की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग द्वारा जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि 14 अपै्रल से 24 अपै्रल 2016 तक ‘‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान‘‘ की सफलता के लिये सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली जाएं, साथ ही, सभी जनपदों में नोडल अधिकारी नामित कर लिए जाएं। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान हेतु पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना है। साथ ही ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण हेतु ग्रामीणों को जागरूक करना तथा ग्रामीण नियोजन की प्रक्रिया में सहभागीपूर्ण प्रतिभागिता के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा। इस अभियान के सफल संचालन हेतु राज्य स्तरीय परिचालन समिति का गठन किया जायेगा, जिला स्तर पर अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का तथा ब्लाॅक स्तर पर अभियान समिति का गठन किया जायेगा।
अम्बेडकर जयन्ती की तैयारी हेतु आवश्यक निर्देश
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमं 14 से 16 अप्रैल, 2016 तक सामाजिक समरसता कार्यक्रम होगा जिसमें समस्त ग्राम पंचायतों में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा ग्रामीणों द्वारा गांव में सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने के लिए संकल्प/शपथ लिया जायेगा। ग्राम पंचायतों में गोष्ठी तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। 17 से 20 अप्रैल, 2016 तक ग्राम किसान सभा आयोजित की जायेगी। जिसके तहत न्याय पंचायत/क्लस्टर स्तर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें कृषि एवं उद्यान क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।
21 से 24 अप्रैल, 2016 तक राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया जायेगा, जिसमें अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। ग्राम पंचायतों में महिला सभा एवं बाल सभाआं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी। इस अवधि में स्कूली बच्चों के सहयोग से प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। ग्रामीण स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत मार्गो, नालियों, सार्वजनिक शौचालयों, विद्यालय, पंचायत भवन, पार्क आदि की विशेष सफाई के साथ ही कूडा निस्तार, कूडे के गड्ढे का प्रबन्धन तथा कूडा डम्पिंग स्थलां की सफाई का कार्यक्रम भी संचालित किया जाए।
उन्होने बताया कि 24 अपै्रल 2016 को राष्ट्रीय पंचायत दिवस है इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समस्त ग्राम सभाओं को आकाशवाणी तथा दूरदर्शन के माध्यम से सम्बोधित करंेगे। अतः सभी ग्राम सभा स्तर पर टीवी अथवा रेडियो की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। प्रमुख सचिव मनीषा पंवार ने जिलाधिकारियो को निर्देश दिये कि वह सम्पन्न हुये कार्यो का फोटोग्राफ एवं तथ्यो पर आधारित डाटा प्रजेन्टेशन तैयार कर ले जिसे मुख्य सचिव के सम्मुख प्रस्तुत किया जायेगा। वीडियो काॅन्फे्रंसिंग के दौरान जिलाधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस हेतु जिलों में समस्त तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं, साथ ही ब्लाॅक स्तर एवं ग्राम सभा स्तर पर भी नोडल अधिकारी नामित कर दिये गए हैं।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख