Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उत्तराखंड के चमोली में टूटा ग्लेशियर, मौके पर रेस्क्यू टीम रवाना

Published

on

Loading

देहरादून। उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने की खबर सामने आई है। चमोली जिले में ग्लेशियर के टूटने से भारी तबाही की आशंका है। जानकारी के मुताबिक ग्लेशियर रेणी गांव के पास टूटा है। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। इससे चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है।

वहीं, चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है। इस प्राकृतिक आपदा की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। इसमें कई ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्लेशियर टूटने की वजह से यहां पावर प्रोजेक्ट ऋषि गंगा को भारी नुकसान हो गया है।

साथ ही धौलीगंगा ग्लेशियर की तबाही के साथ तपोवन में बैराज को भी भारी नुकसान की सूचना मिल रही हैय़ प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। अभी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है कि इस तबाही में कितना नुकसान हो पाया है। प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।

उत्तरखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना के बाद किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। सीएम त्रिवेंद्र ने ट्वीट कर कहा, ‘चमोली ज़िले से एक आपदा का समाचार मिला है। ज़िला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिए हैं। किसी भी प्रकार की अफ़वाहों पर ध्यान ना दें। सरकार सभी ज़रूरी कदम उठा रही है।’

रिपोर्ट- दीपक बिष्ट

उत्तर प्रदेश

सीएम नीतीश कुमार दरभंगा में हराही पोखर का करेंगे निरीक्षण

Published

on

Loading

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारआगामी 11 जनवरी को प्रगति यात्रा के तहत दरभंगा शहर के बीचों-बीच स्थित हराही पोखर का निरीक्षण करेंगे। इस दौरे के मद्देनजर पोखर के सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया जाएगा।

वर्तमान में, पोखर की स्थिति अत्यधिक खराब है, गंदगी और दुर्गंध के कारण आसपास के लोग परेशान हैं. स्थानीय पार्षद मुकेश महासेठ ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत इस पोखर का कायाकल्प होगा, जिसके लिए दो करोड़ 63 लाख रुपये दिए गए हैं।

नगर निगम आयुक्त राकेश गुप्ता ने कहा कि पिछले दो महीने से पोखर की सफाई चल रही है, और मुख्यमंत्री के दौरे से पहले इसे पूरी तरह से साफ किया जाएगा।

Continue Reading

Trending