उत्तराखंड
बेरोजगारी खत्म करने को उत्तराखंड में शुरू हुई देवभूमि डायलॉग मुहिम
पौड़ी क्षेत्र के रहने वाले मनीष जोशी ( 38 वर्ष) को एडवेंचर स्पोर्ट का बहुत शौक था, उन्होंने ने इस खेल में विदेश जाकर भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था। उत्तराखंड का निवासी होने के कारण मनीष पौढ़ी क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट का दायरा बढ़ाना चाहते है। मनीष ने अपने इस सपने को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से ‘देवभूमि डायलॉग’ कार्यक्रम में साझा किया।
कार्यक्रम में मनीष जोशी की तरह ही प्रदेश के सैकड़ों युवाओं ने मुख्यमंत्री से अपनी दिल की बात कही और मुख्यमंत्री ने सभी की बातें गंभीरता से सुनी। उत्तराखंड की जनता से सीधी बात करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को ‘देवभूमि डायलॉग’ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में सीएम ने स्वरोजगार के क्षेत्र में काम करने वाली युवा प्रतिभाओं के साथ ही राज्य के तमाम हिस्सों से आए युवाओं से बातचीत की। कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा ,” युवाओं के बीच से आए महत्वपूर्ण सुझावों को कानून व नियमों के दायरे में लाया जाएगा। स्थानीय संसाधनों पर आधारित उद्यमों की मदद से न सिर्फ बेरोजगारी दूर होगी, बल्कि उत्तराखंड का हर तरह से विकास किया जा सकेगा।”
देवभूमि डायलॉग कार्यक्रम में 19 युवाओं को चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट, हार्क के संस्थापक महेंद्र कुंवर, पलायन आयोग के उपाध्यक्ष एसएस नेगी ,पद्मश्री डॉ.अनिल जोशी और कई विभागीय अधिकारी और युवा शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आर्थिक गतिविधियों के केंद्र के लिहाज से न्याय पंचायत स्तर पर विकसित होने वाले ग्रोथ सेंटरों का ज़िक्र किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 10-12 साल में स्वरोजगार के ज़रिए बेरोजगारी समाप्त करने की ताकत है। पर इसके लिए पहचानने वाली आंखें होनी बहुत ज़रूरी हैं।
उत्तराखंड
चारधाम यात्रा में 31 मई तक VIP दर्शन पर रोक, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 19 मई तक बंद
हरिद्वार। अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम है। चारधाम यात्रा में VIP दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है। लोग 31 मई तक VIP सिस्टम के तहत दर्शन नहीं कर पाएंगे। वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी 19 मई तक बंद रहेंगे। खराब मौसम और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी। छह दिन में ही देश-विदेश के 3,34,732 श्रद्धालु इनके दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। उत्तराखंड सरकार ने यात्रा के लिए 25 अप्रैल से चारधामों के लिए पंजीकरण शुरू किया और गुरुवार तक 27 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पंजीकरण हो गए।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्र जारी कर 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। यह भी कहा है कि धामों में सुगम दर्शन के लिए सरकार ने श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य किया है। अब दर्शन उसी दिन होंगे जिस तिथि का पंजीकरण किया गया है। इससे पहले 30 अप्रैल को राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर 25 मई तक वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पर रोके जाने का आदेश दिया था।
50 मीटर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध
उत्तराखंड सरकार ने भीड़ प्रबंधन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसमें 50 मीटर के दायरे में चारों धामों के मंदिर के परिसर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया लाइव आदि पर भी रोक लगा दी गई है। सरकार ने कहा है कि कुछ यात्रियों द्वारा मंदिर परिसर में वीडियो एवं रील बनायी जाती है और उन्हें देखने के लिए एक स्थान पर भीड़ एकत्रित हो जाती है जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा होती है ।
-
आध्यात्म18 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म18 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन15 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में