Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

बीजेपी का उत्तराखंड बचाओ अभियान प्रारम्भ

Published

on

बीजेपी का उत्तराखंड बचाओ अभियान प्रारम्भ, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट

Loading

बीजेपी का उत्तराखंड बचाओ अभियान प्रारम्भ, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट

सरकार कर रही थी लोकतंत्र के नाम पर मजाक

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर भ्रष्टाचार हटाओ उत्तराखंड बचाओ यात्रा प्रारंभ की गई। यात्रा का श्रीगणेश करते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि राज्य की हरीश रावत सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी। राष्ट्रपति शासन इसी सरकार की काली करतूतों के कारण लगा। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर तक गई। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुबह करीब दस बजे हरकी पैडी पहुंचे अजय भट्ट ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर यात्रा को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि जिन्होंने लोकतंत्र की हत्या की वे ही अब लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकालने की नौटंकी कर रहे हैं लेकिन जनता इन्हें माफ नहीं करेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब तक हरीश रावत की सरकार रही तब तक राज्य का विकास पूरी तरह ठप हो गया। भ्रष्टाचार चरम पर रहा। खनन और शराब माफिया सरकार चला रहे थे और मुख्यमंत्री जनता को छोड़कर उनके हित साध रहे थे। उनके सलाहकार शराब माफिया से सेटिंग करते हुए स्टिंग ऑपरेशन में पकड़े गए। कांग्रेस के एक नेता के घर से 4200 बोरी चावल कालाबाजारी का पकड़ा गया। बाद में खुद मुख्यमंत्री का विधायकों की खरीद फरोख्त का स्टिंग सामने आया। यह सरकार लोकतंत्र के नाम पर मजाक कर रही थी। सही मायने में तो हरीश रावत सरकार ने उत्तराखंड में लोकतंत्र की हत्या की और अब कांग्रेस के नेता खुद ही लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकालकर जनता का ध्यान अपने कारनामों से हटाने का प्रयास कर रहे हैं।

प्रदेश मीडिया प्रभारी डाॅ. देवेन्द्र भसीन ने कहा कि राज्य में कांगे्रस शासन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए भारी भ्रष्टाचार, सरकार बचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से विधायकों की खरीद फरोख्त आदि की पोल खोलने व लोकतंत्र की रक्षा के लिए ‘‘भ्रष्टाचार हटाओ, उत्तराखंड बचाओ’’ यात्रा शुरू की गयी है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल और खजानदास ने कहा कि जनता कभी भी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। जिलाध्यक्ष सुरेश राठौर ने कांग्रेस सरकार को घोटालों की सरकार बताया और दावा किया कि भाजपा शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनाने के लिए कृत संकल्प है।

 

उत्तराखंड

शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद

Published

on

Loading

उत्तराखंड। केदारनाथ धाम में भाई दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए शीतकाल का आगमन हो चुका है। बाबा केदार के कपाट रविवार सुबह 8.30 बजे विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए। इसके साथ ही इस साल चार धाम यात्रा ठहर जाएगी। ठंड के इस मौसम में श्रद्धालु अब अगले वर्ष की प्रतीक्षा करेंगे, जब कपाट फिर से खोलेंगे। मंदिर के पट बंद होने के बाद बाबा की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल की ओर रवाना हो गई है।इसके तहत बाबा केदार के ज्योतिर्लिंग को समाधिरूप देकर शीतकाल के लिए कपाट बंद किए गए। कपाट बंद होते ही बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली ने अपने शीतकालीन गद्दीस्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ के लिए प्रस्थान किया।

बता दें कि हर साल शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिया जाते हैं. इसके बाद बाबा केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना होती है. अगले 6 महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में ही होती है.

उत्तरकाशी ज़िले में स्थिति उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री में मां गंगा की पूजा होती है। यहीं से आगे गोमुख है, जहां से गंगा का उदगम है। सबसे पहले गंगोत्री के कपाट बंद हुए हैं। अब आज केदारनाथ के साथ-साथ यमुनोत्री के कपाट बंद होंगे। उसके बाद आखिर में बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।

Continue Reading

Trending