Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

धूमधाम से मना गोर्खाली सुधार सभा का स्थापना दिवस

Published

on

गोर्खाली सुधार सभा का 78 वां स्थापना दिवस

Loading

गोर्खाली सुधार सभा का 78 वां स्थापना दिवस

देहरादून। आज गोर्खाली सुधार सभा गढ़ी कैन्ट ने अपना 78 वां स्थापना दिवस अत्यंत धूमधाम से मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि लै. जन. नंद किशोर, लै. जन. शक्ति गुंरुग, लै. जन. राम प्रधान, ब्रिगेडियर अनिल मल्होत्रा, ब्रिगेडियर ऐ.के. सानियाल, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष लै. जन. बी.एस. क्षेत्री एंव स्थानीय विधायक गणेश जोशी ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। अध्यक्ष ने कहा की गोर्खाली सुधार सभा की स्थापना 17 अप्रैल 1938 में हुई थी तब से लेकर आज तक सभा समाज के हित में कार्यरत है। आज अपने उद्ेश्य ”समाज सेवा अस्माकम कत्र्तव्यम“ पर चलते हुए समाज के गरीब एंव असहाय लोंगों को आर्थिक सहायता, योग्य एंव कुशल विद्यार्थियों को शिक्षा में सहायता हेतु छात्रवृतियाँ, उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रादान करती है। सभा सदैव समाज की प्रगति हेतु कार्यरत रहेगी।

समारोह में अपनी संस्कृति एंव लोकनृत्यों की परम्परा को बढ़ावा देने हेतु सभा की विभिन्न शाखाओं एंव गुँरास सांस्कृतिक कला कैन्द्र की ओर से रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं। इसके अतिरिक्त समारोह में शिक्षा एंव खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु युवाओं को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नागरिकों एंव वीर सैनिकों एंव उनके परिवार जनों को भी सम्मानित किया गया। इस बार समारोह के मुख्य अतिथि एंव सम्मानित अतिथियों में देश भर के विभिन्न शहरों से सेवा निवृत्त उच्च सैन्य अधिकारी, सभा की कार्यशैली से प्रभावित होकर इस समारोह में शिरकत करने हेतु पधारे, यह सभा के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण विषय है।

इस अवसर पर “स्थापना दिवस विशेषांक” पत्रिका का विमोचन भी किया गया जिसमें सभा के विगत 78 वर्षों का इतिहास एंव उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण भी दिया गया है। क्षेत्री जी ने बताया कि सभा में समाज के नवयुवकों को नशे से दूर रखने हेतु नशा मुक्ति केन्द्र की ओर से काउंसिलिंग कार्यशाला भी चलाई जा रही है जो सप्ताह में दो दिन बृहस्पतिवार एंव शनिवार को 5-7 बजे तक चलती है। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सारिका प्रधान ने बताया कि सभा में महिलाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई एंव युवाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र भी चलाये जा रहे हैं एंव भ्विष्य में अन्य प्रशिक्षण हेतु भी प्रयासरत है। इस समारोह में उपाध्यक्ष सुनील थापा, महामंत्री पी.एस. थापा, मेनेजर विरेन्द्र थापा, सास्ंकृतिक मंत्री प्रीतम सिंह गुंरुग, अरुण खत्री, पूर्व अध्यक्षा, सहयोजित सदस्य, शाखा अध्यक्ष, पुष्पा क्षेत्री, ब्रिगे. पी.एस. गुंरुग, कर्नल नारायण थापा, कर्नल एम.वी. राना, कर्नल बी.एस. खत्री, कर्नल डी.एस. खड़का, देवमाया गुंरुग, मंजू कार्की, सीमा शाही, विमला थापा, कविता गुंरुग, आकाश गुंरुग, गजेन्द्र विक्रम शाही, पदम शाही एंव भारी संख्या में समाज के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन

Published

on

Loading

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।

कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।

Continue Reading

Trending