Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उत्तराखंडः हरीश रावत सरकार पर संकट के बादल!

Published

on

उत्तराखंड, हरीश रावत सरकार पर संकट के बादल, कांग्रेस के 12 विधायकों की पाला बदलने की सभावना, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष अजय भट्ट को सीएम बनाने की शर्त पर ही समर्थन

Loading

उत्तराखंड, हरीश रावत सरकार पर संकट के बादल, कांग्रेस के 12 विधायकों की पाला बदलने की सभावना, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष अजय भट्ट को सीएम बनाने की शर्त पर ही समर्थन

देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को विधानसभा में बजट पर वोटिंग के दौरान कांग्रेस के 12 असंतुष्ट विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में जा सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो हरीश रावत सरकार गिर जाएगी, हालांकि राज्य कांग्रेस ने दावा किया है कि सरकार पर कोई खतरा नहीं है और बीजेपी ऐसी कोशिश करती रहती है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेसी विधायकों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को सीएम बनाने की शर्त पर ही समर्थन देना स्वीकार किया है। माना जा रहा है कि यह कांग्रेस के वे विधायक असंतुष्ट हैं, जिन्हें मंत्री बनाए जाने की उम्मीद थी, पर उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया। असंतुष्टों का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार्यशैली भी ठीक नहीं है, हालांकि यह खबर भी आ रही है कि कांग्रेस भी बीजेपी के बागी विधायकों के साथ संपर्क में है और उनमें से कुछ को अपनी ओर मिला सकती है।

कांग्रेस के 12 विधायकों की पाला बदलने की सभावना

हाल ही में हरीश रावत की पूर्व सीएम विजय बहुगुणा से मुलाकात और बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के देहरादून में जमावड़े और विधानमंडल दल की बैठक लेने से इसे और हवा मिली है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेसी विधायकों ने अजय भट्ट को सीएम बनाने की शर्त पर ही समर्थन देना स्वीकार किया है। इस मामले पर उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा है, ‘हम विधानसभा में बजट पर वोटिंग पर मत विभाजन मांगेगे। यह हमारा संवैधानिक अधिकार है। सरकार गिरे या रहे, हमें इससे मतलब नहीं है। सरकार ने हमारा एक विधायक कम करने की कोशिश की है, लेकिन वह अपनी कोशिश में सफल नहीं होगी।’ ताजा घटनाक्रम पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा है, ‘बीजेपी राजनीतिक षडयंत्र कर अस्थिरता का माहौल पैदा करने जा रही है। बीजेपी वालों ने घोड़े पर हमला किया और अब उससे ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।’

आपको बता दें कि 2013 में उत्तराखंड में आई केदारनाथ आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य को लेकर कांग्रेस सरकार के मुखिया और तत्कालीन सीएम विजय बहुगुणा विपक्षियों और विरोधियों के निशाने पर आ गए थे। बहुगुणा ने 31 जनवरी 2014 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और तब केंद्र में मंत्री हरीश रावत ने राज्य में सीएम पद संभाला था। उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों में से कांग्रेस के पास 36 सीटें, बीजेपी के पास 28 सीटें हैं, बीएसपी के पास 2 और अन्य दलों के पास 4 सीटें हैं। हाल ही में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शक्तिमान घोड़े के घायल होने को लेकर यह प्रदेश देश भर में चर्चा का विषय बन गया था। इस मामले में बीजेपी विधायक गणेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending