Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उत्तराखंड की राजनीति में स्टिंग का एक और भूचाल

Published

on

उत्तराखंड की राजनीति, स्टिंग का एक और भूचाल, हरीश रावत की मुश्किलें, लगाई विधायकों की बोली

Loading

उत्तराखंड की राजनीति, स्टिंग का एक और भूचाल, हरीश रावत की मुश्किलें, लगाई विधायकों की बोली

harish

हरीश रावत की मुश्किलें और बढ़ीं

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जिसने पहले से ही स्टिंग का दंश झेल रही कांग्रेस और उत्तराखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत की नींद उड़ा दी है। लगातार हो रहे खुलासों ने राज्य के सियासी समीकरण को पूरी तरह से बदल दिया है। स्टिंग में द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने कबूला है कि हरीश रावत ने विधायकों को खरीदा है। एक न्यूज चैनल के संपादक द्वारा दिल्ली में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्टिंग दिखाया गया है। कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के बेहद करीबी नेता मदन बिष्ट का स्टिंग किया है।

एक बार फिर लगाई विधायकों की बोली

रविवार को सामने आए इस स्टिंग से उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। स्टिंग में मदन बिष्ट ये कहते हुए दिख रहे हैं कि अपने समर्थन में रहने के लिए हरीश रावत ने 12 विधायकों को लाखों रुपए दिए हैं। कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भंडारी को हरीश रावत ने 25 लाख रुपए दिए हैं। अनुसुइया प्रसाद मैखुरी ने हरीश रावत के सामने एक करोड़ रुपए की मांग की थी, जिसमें से उन्हें 50 लाख रुपए दी जा चुकी है। स्टिंग में मदन बिष्ट ने गणेश गोदियाल, राजुकमार, विक्रम सिंह नेगी, विजय पाल द्वारा भी पैसे लिए जाने की बात कही है।

स्टिंग में उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने खनन से 27 करोड़ रुपए कमाए हैं और एसपी और डीएम भी अवैध खनन के लिए लाखों रुपए लेते रहते हैं। मदन बिष्ट का कहना है कि वह खनन माफिया द्वारा उपहार में दी गई फॉरचूनर में घूमते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस और हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि रावत का चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ है। मदन बिष्ट स्टिंग में हरीश रावत के विधायकों के खरीद-फरोख्त करने की बात कबूल रहे हैं। भट्ट ने कहा कि इन सबके बाद फ्लोर टेस्ट का कोई मतलब नहीं रह जाता। सच्चाई क्या है ये तो जांच के बाद ही पता लग पाएगा। फिलहाल इस स्टिंग ने हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

ज्ञात हो कि उत्तराखंड राज्य के इतिहास में 10 मई बेहद अहम तारिख मानी जा रही है। इस दिन ही फैसला होना है। 10 मई को विधानसभा में ढाई घंटे राष्ट्रपति शासन प्रभावी नहीं होगा, लेकिन बाहर पूरे राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा रहेगा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा में खास तैयारियां की जा रही हैं। स्टिंग के सामने आने के बाद भाजपा फिर अटैकिंग मोड में आ गई है। भाजपा ने बिके 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि हरीश रावत पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending