उत्तराखंड
लैपटाप चोर गैंग सरगना सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा
सुबह-सुबह करते थे चोरी
देहरादून। प्रेमनगर पुलिस ने हाॅस्टलों से छात्र-छात्राओं के लैपटॉप और मोबाइल चुराने वाले गैंग सरगना को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गैंग सरगना का बहनोई फरार है। इनके पास से चोरी के 10 लैपटॉप, मोबाइल और पांच हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। यह गैंग बिजनौर के किरतपुर का रहने वाला है। चोरी किए गए लैपटॉप पांच से छह हजार रुपये में बेचे जाते थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सदानंद दाते ने बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र के हॉस्टल से लैपटॉप चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर एसओ प्रेमनगर शंकर सिंह बिष्ट और एन्टी बरगली सेल के प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया।
डाटा फिल्टरेशन के जरिए अपराधियों के मोबाइल डाटा को जांचा गया तो पता चला कि घटना में किरतपुर (बिजनौर) का राधे गैंग शामिल है। पुलिस ने बुधवार को टी स्टेट के पास से जहीर अब्बास निवासी किरतपुर को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने जीजा अफसर के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता है।
चोरी के लैपटॉप और मोबाइल गांव के अवनीश कुमार उर्फ डंपी को बेचते हैं। पुलिस ने अवनीश को भी माल के साथ पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से 10 लैपटॉप, आठ के पार्टस, मोबाइल और पर्सों से निकाली गई पांच हजार रुपये की रकम मिली है।
जहीर, अवनीश और फरार अफसर पहले भी जेल जा चुके है। जहीर ने बताया कि वह तड़के तीन से पांच बजे के बीच हॉस्टलों में लैपटॉप चोरी करते थे। अक्सर हॉस्टलों में छात्रों के कमरे रात भर खुले रहते हैं। देर रात छात्र सामान बाहर रखकर ही सो जाते हैं। इसका फायदा उठाकर वे सामान उड़ा लेते थे।
एसएसपी ने लैपटॉप गैंग का खुलासा करने वाले एसओ शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी बरगली सेल मनमोहन नेगी, उप निरीक्षक कमाल हसन, अनूप नयाल, चमन कुमार, सुनील मलिक, उमेश गिरी, प्रतीक, दिनेश, मनोज को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
उत्तराखंड
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
देहरादून: केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत से साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा है। ब्रांड मोदी के साथ साथ ब्रांड धामी तेजी से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। इस उपचुनाव में विरोधियों ने मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ कुप्रचार करके निगेटिव नेरेटिव क्रिएट किया और पूरे चुनाव को धाम बनाम धामी बना दिया। कांग्रेस के शीर्ष नेता और तमाम विरोधी एकजुट होकर मुख्यमंत्री पर हमलावर रहे। बावजूद इसके धामी सरकार की उपलब्धियों और चुनावी कौशल से विपक्ष के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। धामी के कामकाज पर जनता ने दिल खोलकर मुहर लगाई।
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल नाम भर नहीं है, बल्कि एक ब्रांड हैं। मोदी के हर क्रियाकलाप का प्रभाव जनता के बड़े हिस्से को प्रभावित करता है इसलिए पिछले दो दशकों से वह देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड बने हुए हैं। ब्रांड मोदी की बदौलत केन्द्र ही नहीं राज्यों में भी भाजपा चुनाव जीतती चली आ रही है। उनके साथ ही राज्यों में भी भजपा के कुछ नेता हैं जो एक ब्रांड के रूप में अपनी पार्टी के लिए फयादेमंद साबित हो रहे हैं। तेजी से उभर रहे ऐसे नेताओं में से एक हैं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। सादगी, सरल स्वभाव, संवेदनशीलता और सख्त निर्णय लेने की क्षमता, ये वो तमाम गुण हैं जिनकी बदौलत पुष्कर सिंह धामी लोकप्रिय बनते जा रहे हैं। धामी ने उत्तराखण्ड में अपने कम समय के कार्यकाल में कई बड़े और कड़े फैसले लिए, जिससे देशभर में उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ। खासकर यूसीसी, नकलरोधी कानून, लैंड जिहाद, दंगारोधी कानून, महिला आरक्षण आदि निर्णयों से वह देश में नजीर पेश की चुके हैं। उनकी लोकप्रियता का दायरा उत्तराखण्ड तक ही सीमित नहीं है वह पूरे देश में उनकी छवि एक ‘डायनेमिक लीडर’ की बन चुकी है।
-
लाइफ स्टाइल7 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार