Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में कौन करेगा राज? फैसला करेगा सुप्रीम कोर्ट

Published

on

अंतरिम आदेश के बाद की स्थिति, फ्लोर टेस्ट तक सहयोगियों को एकजुट रखने की चुनौती, सियासी समीकरण बदल सकता है चार दिन का ग्रेस पीरियड

Loading

उत्तराखंड का राजनीतिक घमासान, सुप्रीम कोर्ट, नैनीताल हाईकोर्ट का फैसला, वरिष्ठ वकील व भाजपा नेता नलिन कोहली, अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी, हरीश रावत

नई दिल्ली। उत्तराखंड पर मचे राजनीतिक घमासान के बीच सभी की निगाहें इस समय सुप्रीम कोर्ट पर टिक गई हैं। सुप्रीम कोर्ट आज इस विवाद पर फैसला सुना सकती है। राजनीतिक हलकों में सबसे बड़ा सवाल आज की तारीख में यही है कि इस राजनीतिक अस्थिरता पर क्या फिर बाजी पलटेगी या कांग्रेस के हरीश रावत को ही सत्ता मिलेगी।

गौरतलब है कि नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट जा चुकी है। इस बीच केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी न मिलने की बात कहते हुए राज्य में फैसला लागू करने पर भी आपत्ति जताई है। वरिष्ठ वकील व भाजपा नेता नलिन कोहली ने मीडिया को जानकारी दी कि अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो जज ने उन्हें रजिस्ट्रार से इस मामले को आज की सुनवाई के लिए लिस्टेड करवाने को कहा।

इस पर उन्होंने जानकारी दी कि हमने बिना हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी के ही इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। इसके अलावा उत्तराखंड के वो नौ विधायक जिन्हें कोर्ट ने अयोग्य घोषित कर दिया है और वोटिंग से अलग रहने के लिए निर्देश दिए है, वे भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुके हैं। अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट में कहा कि बिना हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी जारी किए उत्तराखंड में कैसे राष्ट्रपति शासन को हटाया जा सकता है। केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट के फैसले पर तत्काल रोक लगाने की मांग कर रही है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending