Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रूस यात्रा से बहुत आशा : मोदी

Published

on

Loading

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह अपनी रूस यात्रा को लेकर बहुत आशावान हैं, जहां उनकी मुलाकात और बातचीत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होनी है। मोदी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मैं आज से अपनी रूस यात्रा शुरू करने जा रहा हूं। सरकार (राजग सरकार) बनने के बाद से यह रूस के साथ मेरी पहली द्विपक्षीय यात्रा है। मैं इस यात्रा से सामने आने वाले परिणामों को लेकर बहुत आशान्वित हूं।”

मोदी का रूस दौरा बुधवार से शुरू हो रहा है, जहां वह 16वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे, जिस दौरान कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इसमें व्यापार पर मुख्य ध्यान रहेगा।

पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “मेरी रूस यात्रा से भारत और रूस के बीच आर्थिक, ऊर्जा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग गहरा होगा। हम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खनन तथा अन्य क्षेत्रों में भी आपसी सहयोग बढ़ाना चाहते हैं। भारत और रूस के बीच व्यापार संबंधों में मजबूती से न केवल दोनों देशों, बल्कि पूरी दुनिया को लाभ होगा।”

विदेश सचिव एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा था कि जुलाई में उफा में हुए ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी और पुतिन की मुलाकत के बाद यह पहला अवसर है, जब दोनों नेता एक-दूसरे से मिलने वाले हैं।

इस यात्रा के दौरान मोदी रूस के व्यवसायियों से भी मुखातिब होंगे और उन्हें भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। वह ‘फ्रेंड्स ऑफ इंडिया’ कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending