खेल-कूद
हमने रणनीति का पालन नहीं किया : जेसन होल्डर
नार्थ साउंड (एंटिगा)| चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पारी और 92 रनों से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने टीम के चयन को सही ठहराया है और कहा है कि टीम रणनीति का पालन नहीं कर सकी जिसके कारण उस हार झेलनी पड़ी। होल्डर का मानना है कि अगर टीम रणनीति का पालन करती तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने होल्डर के हवाले से लिखा है, “आप काफी कुछ चीजें कह सकते हैं। हमारी टीम में चार बल्लेबाज और रॉस्टन चेस के रूप में एक हरफनमौला खिलाड़ी था जो ऑफ स्पिन डाल सकता था, लेकिन मैं नहीं समझता कि हमने रणनीति का सही पालन किया।”
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में होल्डर से जब उनके और कार्लोस ब्राथवेट के प्रदर्शन के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम प्रमुख गेंदबाज नहीं हैं हमारा काम रन रोकना है।
होल्डर ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं और कार्लोस अपनी जिम्मेदारी से एक कदम आगे तक जा रहे हैं। हमारा काम एक-दो विकेट लेना है, लेकिन अगर दोनों छोर से रन बन रहे हों तो बल्लेबाज के लिए काम और आसान हो जाता है।”
उन्होंने कहा, “हमने विकेट लेने की कोशिश की लेकिन हम असफल रहे। इममें कोई शक नहीं है कि हमें विकेट लेने चाहिए थे लेकिन आपको विराट कोहली और रविचन्द्रन अश्विन की भी प्रशंसा करनी होगी। हमने अश्विन को आउट करने का मौका गंवा दिया था। अगर ऐसा नहीं होता तो मैच का परिणाम बदल भी सकता था।”
होल्डर का मानना है कि पहले टेस्ट मैच में रणनीति का सही तरह से पालन न कर पाना हार की मुख्य वजह रही। उन्होंने साथ ही कहा कि टीम को एक और अतिरिक्त गेंदबाज लेकर उतरना चाहिए था।
उन्होंने कहा, “क्रिकेट में सब कुछ रणनीति के ऊपर निर्भर करता है। हमें गेंदबाज के तौर पर उसका पालन करना चाहिए था। पहले कई मैचों में हम पांच गेंदबाजों के साथ उतरे थे। मेरा मानना है कि इस मैच में हमें एक और गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरना चाहिए था इसके बाद भी बात रणनीति के क्रियान्वान पर आ जाती है।”
बल्लेबाजी के मुफीद विकेट पर वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 243 और दूसरी पारी में 231 रन ही बना सकी। होल्डर का मानना है कि टीम के बल्लेबाज बड़ी साझेदारियां करने में असफल रहे।
होल्डर ने कहा, “हमने 20-30 रनों की पारी खेली लेकिन हम इसे 50 या उससे ज्यादा नहीं ले जा पाए। टेस्ट क्रिकेट में आपको लंबे समय तक मैदान पर खड़े रहना पड़ता है। कुछ खिलाड़ियों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में बदलने में नाकामयाब रहे।”
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख