Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सावरकर का अपमान हमें बर्दाश्त नहीं, विपक्षी गठबंधन में पैदा होगी दरार: संजय राउत

Published

on

Sanjay Raut angry over Election Commission's decision

Loading

मुंबई| सावरकर वाले बयान पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है| संजय राउत ने कहा कि हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इससे विपक्षी गठबंधन में दरार पैदा होगी। राहुल गांधी द्वारा वी.डी. सावरकर को लेकर दिए गए बयान के बाद उद्धव ठाकरे गुट ने इसपर आपत्ति जताई थी। उद्धव ठाकरे के बयान के बाद अब संजय राउत का भी एक बयान सामने आया है। संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, वीर सावरकर हमारे और देश के लिए श्रद्धा का विषय हैं। अंडमान में 14 साल तक काला पानी की सजा आसान नहीं है। ऐसी टिप्पणी पर महाराष्ट्र की जनता करारा जवाब दे सकती है। हम आपके साथ हैं लेकिन वीर सावरकर हमारे प्रेरणास्रोत हैं।

उन्होंने कहा, हम केवल पीड़ाओं को पढ़ सकते हैं। यह बलिदान का एक रूप है। हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा ये यह बात चेतावनी की नहीं है हमने अपना मत स्पष्ट किया है। वीर सावरकर राज्य के लिए हमारे लिए और देश के लिए एक श्रद्धा का विषय हैं और हमेशा ही रहेंगे। वीर सावरकर ने जिस तरीके से देश के लिए काला पानी की सजा को स्वीकार किया और 14 साल जेल में रहे, यह आसान बात नहीं है। इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने रविवार को चेतावनी दी थी कि सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन में दरार पैदा होगी। वह हिंदुत्व विचारक वी.डी सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं और कांग्रेस नेता से उनका अपमान करने से बचने को कहा।

उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी सावरकर को ‘निंदा’ करना जारी रखते हैं तो विपक्षी गठबंधन में ‘दरार’ आ सकती है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा, वीर सावरकर हमारे भगवान हैं, और उनके प्रति कोई भी अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Continue Reading

नेशनल

नए साल के पहले दिन भीषण सड़क हादसा, चार की मौत 2 घायल

Published

on

Loading

जालना। महाराष्ट्र के जालना जिले में नए साल के पहले दिन हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में 2 लोग घायल हो गए। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा जालना शहर में सोलापुर-धुले हाईवे पर महाकाला क्षेत्र का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, जालना में सोलापुर-धुले हाईवे पर आज दोपहर में एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। ये हादसा इतना भयानक था कि कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

नए साल के मौके पर पीड़ित परिवार अक्कलकोट से गणपुर जा रहा था, तभी यह भयानक दुर्घटना का शिकार हो गए। हाईवे पर खड़े एक ट्रक को बीड से संभाजीनगर की ओर जा रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही गोंदी पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहन को हटाया।

Continue Reading

Trending