Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

सेट मैक्स वेड्स सूर्यवंशम: ठाकुर भानूप्रताप के भौकाल से ज़हर वाली खीर भी बेअसर हो जाया करती है

Published

on

Loading

मुंबई। आप घर आते हैं, टीवी खोलते हैं और फिल्मों की इच्छा लिए आप सेट मैक्स लगाते हैं। आपका सामना होता है, हीरा ठाकुर से। फ़र्ज़ी बकैती करने की कोई ज़रुरत है नहीं। साफ़-साफ़ पता चल रहा है कि बात सूर्यवंशम की हो रही है। सूर्यवंशम वही फिल्म है जिसे देखते-देखते आप बड़े हुए हैं, ये वही फिल्म है जो आपको 2 के पहाड़े की तरह मुँहज़बानी याद है और ये वही फिल्म है जिसमे दो अमिताभ और दो रेखा थीं। अरे! दो रेखा मतलब रेखा की दो आवाज़ें थीं। लेकिन क्यों सूर्यवंशम हर बार सेट मैक्स को ही अपना शिकार बनाती है? मतलब आखिर क्यों बार-बार सेट मैक्स सूर्यवंशम को प्रसारित करता है। इसके पीछे के कारण बताते हैं, तफ्सील से।

इसके दो कारण हैं। पहला ये कि जिस साल सूर्यवंशम फिल्म रिलीज हुई थी, उसी साल सोनी ने मैक्स चैनल को लॉन्च किया था। दोनों का समय एक साथ बढ़ता गया और दोनों को एक जैसा समय इंडस्ट्री में होता जा रहा है। इसलि‍ए चैनल वालों को फिल्म से भावनात्मक लगाव है। दूसरी वजह ये है कि चैनल ने इस फिल्म के अधिकार 100 सालों के लिए खरीद रखे हैं। इसलिए चैनल को इसे कभी भी दिखाने पर किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं है।

इस फिल्म को लेकर व्हॉट्सएप पर कई तरह के जोक चलते हैं। सोशल मीडिया पर ट्रॉलिंग और कमेंटिंग होती है। फिल्म को लेकर एक यूजर्स ने लिखा कि जब तक सोनी मेक्स चैनल रहेगा, सूर्यवंशम मूवी चलती रहेगी।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending