ऑफ़बीट
इस आईपीएस की बॉडी देख दिल हार बैठी यह महिला, कर रही ऐसी ज़िद जिसे सुनकर सकते में है अधिकारी
अच्छी फिटनेस और मसल्स देख लड़कियाँ बहुत जल्द दीवानी हो जाती हैं। ऐसा माना जाता कि आपकी बॉडी और आपकी फिटनेस किसी भी लड़की के दिल का दरवाजा खोल देंगी। आजकल फिटनेस की दीवानगी हर किसी के सर चढ़ कर बोल रही है। फिटनेस के प्रति अपनी दीवानगी के लिए जानें-जाने वाले आईपीएस अफसर सचिन अतुलकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल सचिन की बॉडी और फिटनेस पर एक महिला अपना दिल हार बैठी है। इस वजह से सचिन खासा टेंशन में आ गए हैं।
पंजाब की रहने वाली 27 वर्षीय एक महिला पिछले तीन दिनों से आईपीएस सचिन अतुलकर से मिलने के लिए उज्जैन आई है। ये महिला किसी काम से नहीं बल्कि इसलिए मिलना चाहती है क्योंकि वो उनकी बॉडी पर अपना दिल हार बैठी है। पुलिस महिला को समझा-बुझा कर उसे घर भेजने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसने साफ कर दिया है कि वो बिना अतुलकर से मिले नहीं जाएगी।
महिला पुलिस थाने की इनचार्ज रेखा वर्मा ने बताया कि ये महिला ऑफिस और कार्यक्रम में अतुलकर से मिलने की कोशिश कर रही है। महिला ने कहा कि वो रास्ता भटक गई थी और उज्जैन आ पहुंची, लेकिन साथ ही साथ अतुलकर से मिलने की जिद भी कर रही है। वर्मा ने बताया कि महिला सोशल मीडिया पर अतुलकर की फोटोज़ देख उनसे मिलने की जिद कर रही है।पुलिस ने महिला को घर भेजने के लिए ट्रेन पर बिठाने भी ले गई लेकिन उसने ट्रेन से कूदने की धमकी दे दी। उसके घरवालों को भी उज्जैन बुलाया गया लेकिन उसने उनके साथ जाने से भी इनकार कर दिया। पुलिस ने अब उसे सुधार गृह भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ आईपीएस अफसर सचिन अतुलकर ने महिला से मिलने के लिए मना कर दिया है।
अतुलकर ने कहा कि वो ड्यूटी के कारण किसी से भी मिलने को तैयार हैं, लेकिन निजी कारणों के लिए उन्हें फोर्स नहीं किया जा सकता। ‘जब मैं सागर जिले में एसपी था तो एक बच्चे के माता-पिता ने मुझसे उनके सात वर्षीय बेटे से मिलने के लिए निवेदन किया था। उसने कहा था कि वो खाना तभी खाएगा जब मैं उसे ऑटोग्राफ दूंगा। मैं बाध्य था।’
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद13 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट12 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में