Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

सपनों के रंगीन कैनवास में बदल गई दिल्लीे की स्लम बस्ती

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन (केएससीएफ), बटन मशरूम और शालीमार पेंट्स के सहयोग से नई दिल्ली स्थित चाणक्यपुरी की स्लम बस्ती संजय कैम्प में ‘रंग बदलाव के’ (पेंट द चेंज) नामक रंग महोत्सव का 14 अक्टूबर को समापन हो गया।

चार दिन के इस महोत्सव में छात्रों, स्वयंसेवकों और कलाकारों ने जिस तरह से बदलाव के रंग दिखाए, उससे न सिर्फ छोटा-बड़ा और अमीरी-गरीबी की सारी दीवारें गिरती दिखीं, बल्कि इस महोत्सव के माध्यम से सहयोग का रंग भी प्रकट हुआ।

इस महोत्साव का मुख्य उद्देश्य बस्ती वालों के जीवन में बदलाव के रंग दिखाना था। चार दिन का यह महोत्सव 6, 7, 13 और 14 अक्टूबर को आयोजित किया गया। इस अभिनव पहल ने सैकड़ों छात्र, स्वयंसेवकों और कलाकारों को स्लम समुदाय को एक जीवंत रूप देने का अवसर मुहैया कराया।

यह कार्यक्रम बाल मित्र मंडल (बीएमएम) परियोजना का एक हिस्सा है, जिसे नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने शुरू किया था। बीएमएम एक शहरी परियोजना है, जिसमें शहर की स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों के अनुकूल विकास और निर्माण पर जोर दिया जाता है। इस परियोजना का उद्देश्य है कि शहर का हरेक बच्चा स्वस्थ, सुरक्षित, स्वतंत्र और शिक्षित हो।

इस अवसर पर केएससीएफ के निदेशक राकेश सेंगर ने कहा, ” ‘रंग बदलाव के’ (पेंट द चेंज) समावेशी और समुदाय आधारित सेवा को बढ़ावा देने का एक छोटा-सा प्रयास है। दरअसल इस महोत्सव के जरिए हमने संजय कैम्प के निवासियों को मुख्यधारा के जीवन से जोड़ने का प्रयास किया है।”

उन्होंने कहा कि महोत्सव का मकसद बस्ती की दीवारों को रंगना भर नहीं है, बल्कि इसके जरिए स्लम बस्ती में रहने वाले बच्चों के सपनों को पंख देने का प्रयास है।

सामाजिक परिवर्तन अभियान के पहले भाग में शालीमार पेंट्स ने बदलाव के रंग दिखाए। शालीमार पेंट्स लिमिटेड अधिकारी मीनल श्रीवास्तव ने कहा कि यह पहल सकारात्मक परिवर्तन को चलाने और लोगों के जीवन को और बेहतर बनाने में योगदान देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है।

समापन समारोह में नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी लिखित और इंडियन ओशन द्वारा संगीतबद्ध गीत ‘हम निकल पड़े हैं’ को बजाया गया, जिस पर संजय कैम्प के बच्चों ने डांस प्रस्तुत किए।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending