मुख्य समाचार
ज़्यादा मात्रा में करते हैं एलोवेरा का इस्तेमाल तो हो जाइए सावधान, हो सकता है नुकसानदायक
हेल्थ केयर हो या हेयर और स्किन केयर एलोवेरा का नाम सबसे पहले आता है। जिसको देखो आंखें बंद करके बस एलोवेरा का सेवन किये ही जा रहा है। बिना ये जाने कि एलोवेरा का बहुत ज्यादा सेवन आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे? तो जान लें कि अधिकतर मामलों में फायदा करने वाला एलोवेरा कई मामलों में आपको नुकसान भी पंहुचा सकता है।आपको बता दें कि बहुत ज्यादा एलोवेरा का सेवन करने से आपको एक नहीं बल्कि कई तरह की दिक्कतों से रूबरू होना पड़ सकता है। इसलिए एलोवेरा का अंधाधुंध सेवन करने से पहले अगर आप अपने डॉक्टर से परामर्श ले लें, तो ये आपकी सेहत के लिए काफी बेहतर हो सकता है। आइये आपको बताते हैं कि एलोवेरा का ज्यादा सेवन करने से आपके सामने क्या-क्या दिक्कतें आ सकती हैं।
स्किन एलर्जी हो सकती है
एलोवेरा का ज्यादा सेवन करने से और इसका स्किन पर ज्यादा इस्तेमाल करने से आपको स्किन एलर्जी हो सकती है। जिसके चलते स्किन पर दाने, रैशेज, रेडनेस, स्किन में जलन और खुजली जैसी दिक्कतें आपके सामने आ सकती हैं।
डिहाइड्रेशन हो सकता है
बहुत लोग वजन कम करने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट एलोवेरा जूस का सेवन करते हैं। बता दें कि ऐसा करने से आपको डिहाइड्रेशन की परेशानी भी हो सकती है। जिसके चलते आपको घबराहट, जी मिचलाना जैसी दिक्कत हो सकती है।
डायरिया हो सकता है
एलोवेरा का लगातार लम्बे समय तक सेवन करने से आपको डायरिया की समस्या भी हो सकती है। दरअसल एलोवेरा में लैक्सेटिव गुण होते हैं जो आपकी आईबीएस की दिक्कत को ज्यादा बढ़ा सकते हैं। इसके रस में एन्थ्राक्विनोन नाम का एक लिक्विड भी होता है जो कि रेचक होता है। जिसके चलते आपको पेट दर्द, उल्दी और दस्त जैसी दिक्कत भी हो सकती है।
कमजोरी आ सकती है
एलोवेरा जूस के लगातार काफी समय तक सेवन करने से बॉडी में पोटेशयम कि मात्रा कम हो सकती है। जिसके चलते आपको घबराहट हो सकती है। साथ ही कमजोरी भी महसूस हो सकती है। इसलिए एलोवेरा का ज्यादा सेवन करने से आपको बचना चाहिए।
नेशनल
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ करूंगा मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़ रु
नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, उन्होंने कहा कि मैं आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ क्रिमिनल और सिविल डिफेमेशन केस फाइल करने जा रहा हूं।
संदीप दीक्षित ने कहा कि 5-6 दिन पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि मैं बीजेपी से बहुत बड़ी रकम ले रहा हूं…पिछले 10-12 सालों से वे कांग्रेस, मुझे और मेरे परिवार को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास पिछले 10-12 सालों से AAP से पूछने के लिए कई सवाल हैं…वे (अरविंद केजरीवाल) शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ 360 पन्नों के सबूत लेकर घूमते थे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा ने मुझे बताया कि सीएम बनने के बाद बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल अरविंद केजरीवाल से मिला था और सबूत मांगा था। तब अरविंद केजरीवाल ने 360 अखबारों की कटिंग दिखाईं थी। वे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने सबूत के तौर पर अखबारों की कटिंग दी थी।
संदीप दीक्षित ने कहा कि जिस दिन सीएम आतिशी ने कहा कि हम बीजेपी से पैसे ले रहे हैं, उस दिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया था। इसलिए हम प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैं सीएम आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का केस करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं उनसे 10 करोड़ रुपये मांगूंगा। मैं यमुना सफाई के लिए 5 करोड़ रुपये और दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के लिए 5 करोड़ रुपये दान करूंगा।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
ठंड के मौसम में Seasonal Flu से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय
-
नेशनल3 days ago
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ करूंगा मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़ रु
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
यमन में भारतीय नर्स को मौत की सजा, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
-
नेशनल2 days ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
नेशनल3 days ago
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बयान से पलटा आरोपी, कहा- पुलिस ने धमकी देकर जबरदस्ती अपराध कबूल करवाया
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली में पुजारियों के लिए आप सरकार ने किया नया दावा, महीने 18 हजार रुपये देने की घोषणा
-
प्रादेशिक3 days ago
बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन के बीच सुर्खियों में आईं आईपीएस स्वीटी सहरावत, जानें कौन हैं ये