Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अंतर्राष्ट्रीय शंघाई महोत्सव मणिपुर में 21 नवम्बर से

Published

on

Loading

इंफाल, 7 नवंबर (आईएएनएस)| मणिपुर में 21 नवम्बर से अंतर्राष्ट्रीय शंघाई महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें पोलो के खेल और 21 किलोमीटर हॉफ मैराथन के साथ ही कई अन्य गतिविधियां भी आयोजित होंगी। यह महोत्सव 10 दिनों तक जारी रहेगा। कई देशों ने इस महोत्सव में अपनी हिस्सेदारी की पुष्टि की है।

अंतर्राष्ट्रीय शंघाई महोत्सव का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।

इस महोत्सव में ज्यादातर दक्षिणपूर्व एशियाई देश हिस्सा लेंगे। इसमें खेल संबंधी गतिविधियों के अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने कहा, भारत के राष्ट्रपति इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस महोत्सव का आयोजन लोकटक झील पर करने की योजना है, जहां केइबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान भी स्थित है। इस महोत्सव में हम 21 किलोमीटर का हॉफ मैराथन भी आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।

हॉफ मैराथन के आयोजन स्थल को इंफाल में स्थानांतरित कर दिया गया है और इस कारण झील के आस-पास रहने वाले लोग इसे अपना तिरस्कार समझ रहे हैं।

सरकार के प्रवक्ता टी. बिश्वजीत ने कहा कि महोत्सव का आयोजन तीन स्थलों पर किया जा रहा है, जिसमें थांगा भी शामिल है। हालांकि, हॉफ मैराथन के लिए मार्ग की मरम्मत का कार्य पूरा होना अभी बाकी है।

ग्रामीणों का कहना है कि मरम्मत के काम को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत काम करना चाहिए। बिश्वजीत ने हॉफ मैराथन के आयोजन से पहले मरम्मत के कार्य संपन्न हो जाने की पुष्टि नहीं की है।

राष्ट्रपति कोविंद के दौरे से पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिस को सभी इलाकों की जांच के आदेश दिए हैं।

Continue Reading

खेल-कूद

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज

Published

on

Loading

पर्थ। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा उथलपुथल हुआ है और भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पछाड़ा है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विककेट झटके थे। जिसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में हुआ है।

बुमराह को दो स्थान का फायदा हुआ है वे तीन नंबर से उठकर 883 की रेटिंग अंक के साथ सीधा टॉप पर पहुंच गए हैं। बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार पहले स्थान पर पहुंचे हैं। रबाडा 872 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 860 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे। बावजूद इसके उन्हें के स्थान का फायदा हुआ है। अश्विन 807 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मैच में सिर्फ तीन विकेट लेने के बाद शीर्ष पांच से बाहर हो गए हैं। नाथन लियोन भी एक स्थान गिरकर आठवें नंबर पर आ गए हैं। उनके 782 रेटिंग अंक हैं।

भारतीय ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 794 की रेटिंग अंक के साथ सातवे स्थान पर हैं। वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या दो स्थान के फायदे के बाद 801 रेटिंग अंक के साथ पांचवे नंबर पर हैं।

Continue Reading

Trending