Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अखिलेश ने यूपी न्यूज पोर्टल, श्रवण यात्रा वेबसाइट लांच की

Published

on

लखनऊ,उत्तर प्रदेश,मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,यूपी 360 न्यूज पोर्टल,समाजवादी श्रवण यात्रा,मुख्यमंत्री ने पत्रकार जगेंद्र सिंह हत्याकांड,भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को यूपी 360 न्यूज पोर्टल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने सोशलिस्ट फैक्टर पत्रिका और समाजवादी श्रवण यात्रा की वेबसाइट भी लांच की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकार जगेंद्र सिंह हत्याकांड के बारे में कहा कि इसकी पूरी जांच करवाएंगे। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।”

कार्यक्रम का आयोजन 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर किया गया था। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार चुनाव में जनता से किए गए वादे पूरे कर रही है। इसलिए अब नया नारा दिया गया है कि पूरे होते वादे, नए इरादे। 21 जून को योग दिवस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि योग कोई नई बात नही है। इसे पहले भी लोग करते रहे हैं। अब मार्केटिंग और ब्रांडिंग का जमाना आ गया है। सब कुछ नए तरीके से करने की कोशिश हो रही है।

मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा, “कुछ दिन पहले ही लखनऊ में पंडित रविशंकर आये थे। उन्होंने मुझसे मुलाकात भी की थी। उन्होंने कर्मचारियों को योग करने की नसीहत दी थी, लेकिन तब यह बात मीडिया की सुर्खी नहीं बनी थी।” भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इमरजेंसी वाले बयान पर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उन्होंने केवल इतना कहा कि सबको सतर्क रहने की जरूरत है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending