Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अजलान शाह कप से ड्वायर करेंगे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में वापसी

Published

on

Loading

 

इपोह (मलेशिया)| हॉकी की सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक सुल्तान अजलान शाह कप का 24वां संस्करण रविवार से शुरू होने के साथ ही विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया के जेमी ड्वायर और ग्लेन टर्नर भी 10 महीनों के अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। ड्वायर अगर यहां खेलते हैं तो वह आस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। ड्वायर के नाम 321 अंतर्राष्ट्रीय मैच है। पूर्व मिडफील्डर जेए स्टेसी ने भी इतने ही मैच खेले थे।

ड्वायर औक टर्नर विश्व कप-2014 के बाद से ही चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं।

आस्ट्रेलिया के अलावा अजलान शाह कप में मेजबान मलेशिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, भारत और कनाडा की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

टूर्नामेंट का पहला मैच आठ बार खिताब जीत चुके और मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया तथा कनाडा के बीच होगा।

इसके बाद भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मैच दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेलेगा। न्यूजीलैंड टूर्नामेंट के तीसरे मैच ंमें मेजबान मलेशिया से भिड़ेगा।

यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन प्रारूप के अनुसार खेला जाना है।

भारत के नए कोच पॉल वैन ऐस के लिहाज से भी यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होगा क्योंकि बतौर भारतीय कोच यह उनका पहला टूर्नामेंट होगा।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending