Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आईपीएस अमिताभ ठाकुर के घर विजिलेंस का छापा

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कराने वाले IPS अमिताभ ठाकुर के घर पर आज विजिलेंस टीम ने छापा मारा। ठाकुर के घर यह छापा आय से ज्यादा संपत्ति के आरोप में मारा गया। अमिताभ के खिलाफ इस मामले में डिपार्टमेंटल इंक्वायरी भी चल रही है। अमिताभ ने इस जांच को हाईकोर्ट में चैलेंज भी किया है। खास बात यह है कि आज ही इस मामले की सुनवाई भी होनी है।इस मामले पर अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आरोप लगाया की उनके ऑर्डर पर डीजी विजिलेंस भानु प्रताप सिंह उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। ठाकुर का ये भी कहना है की अखिलेश उन्हें अरेस्ट करवाना चाहते है।अमिताभ ने साफतौर पर कहा की अखिलेश सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं।

वहीं अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर का कहना है की छापा मारने आई विजिलेंस की टीम सिर्फ परेशान करने के लिए आई थी। उन्होंने यहां पर सिर्फ खानापूर्ती भर की है। जबकि मेरे द्वारा सर्च लिस्ट मांगे पर उन्होंने नहीं दी और भाग गए। लेकिन उनका व्यवहार ऐसा था की जैसे हमलोग अपराधी हों।

छापे को लेकर विजिलेंस अधिकारी राम लखन सरोज का कहना है की आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज था जिसपर न्यायलय द्वारा सर्च का देश हुआ था उसी के तहत ये छापा मारा गया है। किसी भी तरह की कोई भी चीज जब्त नहीं की गयी है।

आपको बतादें की ठाकुर ने 10 जुलाई को मुलायम का एक ऑडियो टेप जारी किया था। इस ऑडियो में मुलायम अमिताभ को एक पुरानी घटना का हवाला देते हुए सुधर जाने की बात कहते सुनाई पड़ते हैं। अमिताभ का आरोप है कि यूपी के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के मोर्चा खोलने और लोकायुक्त में शिकायत की वजह से मुलायम ने उन्हें धमकी दी। सपा की ओर से कहा गया था कि मुलायम ने धमकी नहीं दी, सिर्फ समझाया था।

 

प्रादेशिक

हरियाणा के सफाईकर्मियों का वेतन बढ़कर होगा 26-27 हजार, सीएम नायब सैनी ने किया एलान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे। उससे बाहर नहीं जाएंगे।

सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है। सफाई कर्मियों का वेतन 16 से बढ़ाकर 26 से 27 हजार करने का संकल्प सरकार ने लिया है।

सीएम ने कहा कि ये भी निर्णय लिया है कि सफाईकर्मियों की डयूटी पर मृत्यु होने पर पांच लाख, सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर दस लाख बीमे का प्रावधान किया है। पांच हजार से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित रह गए थे।

Continue Reading

Trending