मुख्य समाचार
आईसीसी विश्व कप : सह मेजबान न्यूजीलैंड को खिताब की आस
क्राइस्टचर्च| अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली, छह बार आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुकी और एकदिवसीय प्रारूप के अनुकूल खिलाड़ियों से भरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी अपनी घरेलू धरती पर इस बार विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। न्यूजीलैंड की पहचान कभी भी विश्व की धुरंधर टीम के रूप में नहीं की गई, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सभी बड़ी स्पर्धाओं में उनके प्रदर्शन में निरंतरता रहती है। न्यूजीलैंड हमेशा अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करती रही है और इस बार वे अपने घरेलू माहौल में अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने के लिए जरूर बेताब होंगे।
विश्व कप से ठीक पहले श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखलाओं में मिली शानदार सफलता से भी न्यूजीलैंड का मनोबल काफी ऊंचा है। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को सात मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 4-2 से हराया, जबकि पाकिस्तान को दो मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-0 से करारी मात दी।
श्रीलंका और पाकिस्तान को हराने से पूर्व पिछले साल कीवी टीम मौजूदा विश्व चैम्पियन भारत को 4-0 से हराने में भी कामयाब रही थी।
ताजा एकदिवसीय रैंकिंग में सह-मेजबान न्यूजीलैंड भले ही छठे स्थान पर है लेकिन उसमें विश्व क्रिकेट को चौंकाने की क्षमता है।
विश्व कप के लिए ग्रुप-ए में मौजूद न्यूजीलैंड अपने अभियान का आगाज 14 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ मैच से करेगा। ग्रुप-ए में अन्य टीमें आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड हैं।
न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ा फायदा यह भी है कि उसे टूर्नामेंट के सभी ग्रुप मैच अपने मैदान पर खेलने हैं। अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तभी उसे आस्ट्रेलिया जाना होगा। खिताबी मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है।
टीम की बल्लेबाजी फिलहाल उसका सबसे मजबूत पक्ष है। मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर और कप्तान ब्रेंडन मैक्लम सहित केन विलियमसन आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। दक्षिण अफ्रीकी मूल के ग्रांट इलियट भी मध्यम क्रम पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।
कोरी एंडरसन बल्ले और गेंद से टीम में अहम भूमिका निभाने की क्षमता रखते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज एंडरसन ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 36 गेंदों में शतक बनाकर दर्शाया था कि वह अपने बल पर किसी भी मैच का रूख पलटने की क्षमता रखते हैं।
गेंदबाजी में अनुभवी स्पिनर डेनियल विटोरी का साथ टीम को और मजबूती प्रदान करता है। उल्लेखनीय है विटोरी आज भी विश्व के सबसे किफायती गेंदबाजों में गिने जाने हैं।
तेज गेंदबाजी की कमान टिम साउदी, काइल मिल्स, ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने के कंधो पर होगी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल11 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार